24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है APAAR ID? बेनिफिट्स से लेकर ऑनलाइन बनवाने का प्रोसेस जानें यहां

शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत APAAR ID कार्ड की शुरुआत की है, जो देशभर के छात्रों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करती है. इस आईडी में उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड और उपलब्धियों की पूरी जानकारी शामिल होगी.

APAAR ID: छात्रों के सभी शैक्षिक रिकॉर्ड को एक सिस्टम के तहत लाने के लिए भारत सरकार ने APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry) की शुरुआत की है. इस पहल के तहत छात्रों को एक अद्वितीय 12-अंकों की पहचान संख्या दी जाएगी, जिससे वे अपने अकादमिक रिकॉर्ड, जैसे स्कोरकार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिप्लोमा, डिग्री, प्रमाणपत्र और सह-पाठयक्रम उपलब्धियों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकेंगे और कभी भी एक्सेस कर सकेंगे.

क्या है APAAR ID?

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत छात्रों के लिए एक डिजिटल अकादमिक पहचान (APAAR ID) शुरू की गई है. यह योजना भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास का हिस्सा है. “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” की परिकल्पना के साथ, यह पहल देशभर के छात्रों के लिए एकीकृत और सुगम शैक्षणिक अनुभव सुनिश्चित करती है.

APAAR ID के क्या हैं बेनिफिट्स? 

  • APAAR ID छात्रों की सभी शैक्षणिक उपलब्धियों को संरचित रूप में दर्ज करता है, चाहे वह औपचारिक शिक्षा से जुड़ी हों या सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से. इससे छात्रों को अपनी प्रगति को ट्रैक करना आसान हो जाता है.
  • APAAR के जरिए अब छात्रों को मार्कशीट या प्रमाणपत्र खोने की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से डिजिटल रूप में संग्रहीत किए जाते हैं.
  • यह प्रणाली छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार विषय और पाठ्यक्रम चुनने की स्वतंत्रता देती है, साथ ही उनकी शैक्षणिक प्रगति का डिजिटल ट्रैक भी बनाए रखती है.
  • APAAR एक समान रिकॉर्ड-कीपिंग प्रणाली सुनिश्चित करता है, जिससे छात्र बिना अपनी शैक्षणिक जानकारी खोए स्कूल या कॉलेज बदल सकते हैं.
  • यह आईडी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) से जुड़ी है, जिससे छात्रों के लिए विभिन्न संस्थानों में क्रेडिट जमा करना और ट्रांसफर करना आसान हो जाता है.
  • यह आधार से इंटीग्रेटेड है, जिससे शैक्षणिक रिकॉर्ड में धोखाधड़ी की संभावना कम होती है और छात्रों की पहचान को सुरक्षित बनाया जाता है.

APAAR ID के लिए माता-पिता की सहमति कैसे प्राप्त करें?

अपार आईडी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य है, हालांकि माता-पिता कभी भी अपनी सहमति वापस ले सकते हैं. माता-पिता की सहमति फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया इस प्रकार है—

  • आधिकारिक APAAR वेबसाइट (https://apaar.education.gov.in/) पर जाएं.
  • ‘Resources’ सेक्शन में जाएं.
  • APAAR पेरेंटल कंसेंट फॉर्म डाउनलोड करें.
  • छात्र और अभिभावक की जानकारी सहित आवश्यक विवरण भरें.
  • भरे हुए फॉर्म को संबंधित शैक्षणिक संस्थान में जमा करें.

APAAR ID कैसे बनाएं?

छात्र अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) पोर्टल के माध्यम से अपना APAAR ID प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी—

  • ABC पोर्टल (https://www.abc.gov.in/) पर जाएं.
  • ‘My Account’ विकल्प पर क्लिक करें और ‘Student’ को चुनें.
  • DigiLocker पर रजिस्टर करें, जहां आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • DigiLocker में लॉगिन कर आधार-आधारित KYC वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें.
  • अपने शैक्षणिक विवरण, जैसे स्कूल का नाम, कक्षा और कोर्स की जानकारी भरें.
  • विवरण जमा करें. सारी डिटेल्स वेरिफाइड होने के बाद APAAR ID कार्ड जेनरेट हो जाएगा.

APAAR ID कार्ड कहां से डाउनलोड डाउनलोड करें?

  • छात्र अपने APAAR आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का फॉलो करें —
  • अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
  • डैशबोर्ड पर ‘APAAR कार्ड डाउनलोड’ विकल्प को खोजें.
  • ‘डाउनलोड’ या ‘प्रिंट’ विकल्प चुनें. इसके बाद, आपका APAAR आईडी कार्ड डिवाइस में सेव हो जाएगा या भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े: IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? यहां जानें ऑनलाइन रिसेट करने का तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel