What Is Litre In Refrigerator: आजकल बाजार में 190 लीटर से लेकर 700 लीटर तक के रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं, लेकिन जब आप नया फ्रिज खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहली चीज जो सामने आती है वो होती है – “लीटर” में दी गई उसकी कैपेसिटी. लेकिन सवाल ये है: क्या आप जानते हैं कि रेफ्रिजरेटर में लीटर का क्या मतलब होता है?
लीटर = स्टोरेज स्पेस, ना कि तरल का माप.
रेफ्रिजरेटर में लीटर दरअसल उसकी आंतरिक क्षमता को दर्शाता है. यानी फ्रिज के अंदर कितना सामान (दूध, सब्ज़ी, फल, बर्फ, पानी की बोतलें, डिब्बे आदि) रखा जा सकता है – उसे लीटर में मापा जाता है.
यह उसी तरह है जैसे किसी कार का फ्यूल टैंक 50 लीटर होता है, वैसे ही फ्रिज का कुल स्टोरेज 200 लीटर, 300 लीटर या 500 लीटर हो सकता है. यह माप एक यूनिट ऑफ वॉल्यूम है, ना कि तरल की मात्रा.
कितने लीटर का फ्रिज आपके लिए सही रहेगा?
हर घर की जरूरत अलग होती है, इसलिए फ्रिज का साइज भी परिवार के हिसाब से तय करना चाहिए.
50-150 लीटर
छोटे सिंगल डोर मिनी फ्रिज – अकेले रहने वालों या हॉस्टल में उपयोग के लिए उपयुक्त.
180-220 लीटर
1 से 2 लोगों के लिए पर्याप्त. इसमें बेसिक स्टोरेज होता है – दूध, कुछ सब्जियां, दही, छोटी बोतलें आदि.
250-300 लीटर
2–3 सदस्य वाले छोटे परिवार के लिए बेस्ट। इसमें फ्रिज और फ्रीजर दोनों का अच्छा बैलेंस होता है।
350-450 लीटर
3-5 लोगों वाले परिवार के लिए आदर्श. यदि कुकिंग बार-बार होती है, तो यह साइज परफेक्ट रहेगा.
500 लीटर और उससे अधिक
बड़े परिवार, या जो अधिक मात्रा में भोजन स्टोर करते हैं (जैसे मल्टी-डोर या फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज).
लीटर की समझ क्यों जरूरी है?
बिना सही जानकारी के फ्रिज का साइज चुनना बाद में परेशानी खड़ी कर सकता है.
- बहुत छोटा फ्रिज लेने पर जगह कम पड़ सकती है
- बहुत बड़ा फ्रिज न सिर्फ महंगा होता है, बल्कि बिजली की खपत भी अधिक करता है.
इसलिए जब भी नया रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बनाएं, तो लीटर में दी गई कैपेसिटी को ध्यान से समझें और अपने परिवार की जरूरत के हिसाब से चुनाव करें.
बेटा तो छोड़िए, पोते की शादी तक भी धड़धड़ चलता रहेगा फ्रिज, बस घोल के पी लीजिए ये 5 बातें
मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
बरसात में खुद से फ्रिज की करें सर्विसिंग, मैकेनिक पर नहीं फूंकने पड़ेंगे हजारों रुपये
बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान