Fridge Tips: आज के समय में फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुकी है. खाने-पीने की चीजों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए इसका इस्तेमाल हम करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग इस बात जानते हैं कि यदि फ्रिज को सही तरीके से नहीं चलाया गया तो यह न सिर्फ जल्दी खराब हो सकती है बल्कि इसके अंदर रखा खाना भी जल्दी खराब होने लगता है. खासतौर पर बारिश के मौसम में तापमान तो कम हो जाता है लेकिन हवा में नमी (Humidity) काफी बढ़ जाती है. ऐसे में खाने की चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं. यदि फ्रिज की सेटिंग सही नहीं हो तो दूध, सब्जियां और पका हुआ खाना ज्यादा देर तक सही नहीं रह पाता.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर मॉनसून के दौरान फ्रिज (Fridge) को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्रिज के अंदर का टेम्परेचर जितना संतुलित और ठंडा होगा खाना उतनी ही देर तक सुरक्षित रहेगा. हालांकि, जरूरत से ज्यादा ठंडक होने पर कुछ चीजों पर बर्फ जमने लगती है, जबकि ठंडक कम होने पर बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. ऐसे में सही तापमान सेट करना बेहद जरूरी हो जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बरसात में कितने नंबर का फ्रिज चलाना सही रहता है. आइए जानते हैं.
बारिश में क्यों बदलनी पड़ती है फ्रिज की सेटिंग?
मॉनसून के दौरान हवा में नमी काफी बढ़ जाती है. यह नमी फ्रिज (Fridge) के अंदर भी असर डालती है. अगर इस मौसम में फ्रिज की कूलिंग बहुत ज्यादा हो जाए, तो अंदर नमी जमकर बर्फ बन सकती है और खाने की चीजें भी जल्दी खराब हो जाती हैं. इसलिए इस दौरान न फ्रिज को बहुत ठंडा रखना सही होता है और न ही बहुत हल्का.
कितने नंबर पर चलाएं Fridge?
मॉनसून के समय फ्रिज (Fridge) को 3 या 4 नंबर की सेटिंग पर चलाना बेहतर होता है. यदि बाहर का टेम्परेचर नॉर्मल से कम हो तो 3 नंबर काफी रहता है. अक्सर आपने देखा होगा कि इन नंबरों के पास बारिश या पानी की बूंदे का चिन्ह बना होता है जो इस मौसम के लिए ही दिया जाता है. वहीं, अगर बाहर का मौसम थोड़ा गर्म हो तो 4 नंबर पर चलाना बेस्ट रहेगा.
माइक्रोवेव में भूल कर भी ना रखें ये 5 चीजें, वरना मोहल्ले में चिल्लाते फिरेंगे ‘बचाओ-बचाओ आग लग गयी’
कूलर चलाते ही हो रही चिपचिपी गर्मी? कमरे में रख दें बस यह ₹5 वाली चीज, बोरिया-बिस्तर समेट भागेगा उमस