24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp और DoT ने मिलाया हाथ, Online Fraud पर लगेगी लगाम

WhatsApp DoT Online Fraud Security: दूरसंचार विभाग और व्हाट्सऐप की इस पहल से भारतीय नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी. यह कदम डिजिटल इंडिया को और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

WhatsApp DoT Online Fraud Security: भारत सरकार का दूरसंचार विभाग (DoT) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) मिलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी और स्पैम मैसेज के खिलाफ एक बड़ा सुरक्षा अभियान चला रहे हैं. इस पहल का उद्देश्य डिजिटल फ्रॉड को कम करना और नागरिकों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखना है.

घोटाले से बचाओ अभियान का विस्तार

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने ‘घोटाले से बचाओ’ नामक सुरक्षा अभियान को दूरसंचार विभाग के सहयोग से विस्तारित किया है. इस अभियान के तहत नागरिकों को धोखाधड़ी वाले संदेशों की पहचान करने, उन्हें रिपोर्ट करने और सुरक्षित रहने के तरीके सिखाए जाएंगे.

डिजिटल आसूचना मंच (DIP) से मिलेगी मदद

दूरसंचार विभाग डिजिटल आसूचना मंच (Digital Intelligence Platform – DIP) का उपयोग कर व्हाट्सऐप को संदिग्ध धोखाधड़ी गतिविधियों की जानकारी देगा. इससे फर्जीवाड़े में शामिल फोन नंबरों और स्पैम मैसेज को ट्रैक किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स के लिए CERT-In जारी किया ALERT, ये स्टेप्स फॉलो कर साइबर अटैक से रहें सेफ

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

साइबर सुरक्षा पर सरकार का जोर

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शनों में. ऐसे में सरकार और डिजिटल प्लैटफॉर्म मिलकर एक सुरक्षित साइबर इकोसिस्टम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.

नागरिकों को मिलेगा फायदा

संदेहास्पद संदेशों की पहचान आसान होगी
साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं में कमी आएगी
डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन कम्युनिकेशन सुरक्षित होंगे

कैसे रहें सतर्क?

अनजान नंबरों से आये संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें
व्हाट्सऐप पर स्पैम मैसेज को तुरंत रिपोर्ट करें
साइबर फ्रॉड की शिकायत Cyber Crime Helpline पर दर्ज करें.

सुरक्षित बनेगा डिजिटल इंडिया

दूरसंचार विभाग और व्हाट्सऐप की इस पहल से भारतीय नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाने में मदद मिलेगी. यह कदम डिजिटल इंडिया को और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

यह भी पढ़ें: iPhone और Android यूजर्स के लिए यह गलती पड़ेगी भारी, FBI ने किया अलर्ट

यह भी पढ़ें: गूगल क्रोम ब्राउजर हुआ हैक, जानें पूरा मामला और सुरक्षित रहने का तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel