27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WhatsApp अब नहीं रहेगा फ्री? Status में आएंगे Ads, चैनल होंगे पेड, जानिए पूरा मामला

WhatsApp New Feature 2025: व्हॉट्सऐप के नये अपडेट में स्टेटस विज्ञापन और पेड चैनल सब्सक्रिप्शन शामिल हैं, जिससे क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा और यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच मिलेगी. यह फीचर बिजनेस प्रमोशन को बढ़ावा देगा, जबकि पर्सनल चैट्स की प्राइवेसी बनी रहेगी. अपडेट्स टैब में दिखने वाले विज्ञापन यूजर अनुभव को नया रूप देंगे.

WhatsApp, जो अब तक विज्ञापन-मुक्त अनुभव के लिए जाना जाता था, अब अपने प्लैटफॉर्म पर विज्ञापन और पेड चैनल सब्सक्रिप्शन की सुविधा (WhatsApp New Feature 2025) शुरू कर रहा है. Meta ने हाल ही में इस बात की घोषणा की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कंपनी अब WhatsApp को भी अपने अन्य प्लैटफॉर्म्स की तरह मोनेटाइज करने की दिशा में बढ़ रही है.

क्या होंगे मुख्य बदलाव?

Status में विज्ञापन: WhatsApp के “Updates” टैब में अब Status के बीच-बीच में विज्ञापन दिखाई देंगे. यह Instagram Stories की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स को दोस्तों के स्टेटस के बीच में ब्रांड्स के प्रमोशनल कंटेंट दिखेंगे.

Promoted Channels: अब ब्रांड्स और क्रिएटर्स अपने चैनल्स को प्रमोट कर सकते हैं ताकि उन्हें ज्यादा विजिबिलिटी मिले. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो WhatsApp पर ऑडियंस बनाना चाहते हैं.

Paid Channel Subscriptions: चैनल एडमिन अब अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज कर सकेंगे. शुरुआत में Meta इससे कोई कमीशन नहीं लेगा, लेकिन भविष्य में 10% तक का हिस्सा लेने की योजना है.

यूजर्स के लिए क्या बदलेगा?

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ दोस्तों और परिवार से चैट करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा.

लेकिन अगर आप Status या Channels का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको विज्ञापन और पेड कंटेंट का सामना करना पड़ सकता है.

प्राइवेसी का क्या होगा?

Meta का कहना है कि विज्ञापन दिखाने के लिए केवल सीमित जानकारी जैसे कि आपकी भाषा, शहर, और जिन चैनल्स को आप फॉलो करते हैं, वही इस्तेमाल की जाएगी. आपकी पर्सनल चैट्स या ग्रुप्स की जानकारी का उपयोग नहीं किया जाएगा.

WhatsApp पर बिना चैट्स और कॉन्टैक्ट्स खोए कैसे बदलें अपना फोन नंबर? यहां जानें प्रोसेस

WhatsApp ला रहा बड़े काम का फीचर, अब एक साथ पढ़ पाएंगे कई सारे मैसेज, AI करेगा मदद

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel