Smartphone Upgrade Sign: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. कॉलिंग और मैसेजिंग से लेकर बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, कैब बुकिंग और खाने के ऑर्डर जैसी कई रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं. अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे हैं, तो यह अक्सर आपको संकेत देता है कि इसे अपग्रेड करने का समय आ गया है.
एक स्मार्टफोन की लाइफ लगभग 3-4 साल तक होती है अगर आप एक नार्मल यूजर हैं. नया डिवाइस खरीदने से पहले, इस बात पर विचार करना चाहिए कि आपके पास आपका मौजूदा फोन कितने समय से है और क्या आपको इससे कोई समस्या आ रही है. कोई भी फैसला लेने से पहले कई कारकों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.
Smartphone Upgrade Sign: अपडेट्स न मिलना
सबसे पहले यह चेक करें कि आपके फोन को अभी भी नए अपडेट्स मिल रहे है या नहीं. कई मोबाइल कंपनियां अपने डिवाइस के लिए सात साल तक सुरक्षा अपडेट देती हैं, जबकि कुछ कंपनियां केवल दो साल तक ही यह सुविधा देती हैं. चार से पांच साल तक अपडेट मिलना आम बात है. ऐसे में अगर आपका फोन लंबे समय से इस्तेमाल में है, तो अब आप उसे बदलने का विचार कर सकते हैं. हालांकि, यह फैसला आपकी जरूरतों और इस्तेमाल के तरीके पर भी निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता फ्लाइट में क्यों ऑन करना पड़ता है Airplane Mode, जान जाएगा तो पकड़ लेगा माथा
Smartphone Upgrade Sign: फोन हैंग होना
दूसरा संकेत आपको तब मिलता है जब आपका फोन धीमा हो जाए या इस्तेमाल के दौरान बार-बार हैंग होना शुरू कर दे. पुराने डिवाइस तेजी से बदलती तकनीक के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते. लेकिन नया फोन खरीदने का फैसला लेते समय बजट का ध्यान रखना भी जरूरी है.
Smartphone Upgrade Sign: बैटरी या हार्डवेयर खराब होना
इसके अलावा, अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है या बार-बार हार्डवेयर संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं, तो नया फोन लेना समझदारी होगी. हार्डवेयर की खराबी के बाद अन्य समस्याओं के बढ़ने की आशंका भी रहती है. साथ ही, पुराने फोनों में कई ऐप्स का सपोर्ट भी बंद हो सकता है, जिससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में पुराने डिवाइस को अलविदा कह देना ही बेहतर रहेगा.
यह भी पढें: आपके एरिया में किस कंपनी का आ रहा 5G नेटवर्क? घर बैठे इन स्टेप्स को फॉलो कर लगाए मिनटों में पता