AC Tips: देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों का पसीने छूट रहे हैं. किसान से लेकर कामकाजी वर्ग तक, हर कोई गर्मी से बेहाल है. देश के अधिकांश शहरों में तापमान आसमान छू रहा है और ऐसा लग रहा है मानो आसमान से आग के गोले बरस रहे हो. लोग राहत पाने के लिए घरों में कूलर, पंखे और एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में आपने हाल फिलहाल में देखा होगा कि एक ट्रेंड स्टार्ट हो गया है जिसमें लोग अपने एसी वाले रूम में पानी से भरा बाल्टी रख रहे हैं.
एसी वाले कमरे में बाल्टी में पानी रखने के पीछे क्या कारण है, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एयर कंडीशनर वाले कमरे में एक बाल्टी पानी रखना कई मायनों में फायदेमंद होता है. इससे न केवल कमरे में नमी बनी रहती है, बल्कि हवा का संचार भी बेहतर होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एसी कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखने से कौन-कौन से फायदे होते हैं? आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी सभी जानकारी.
AC Tips: एसी कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखने से मिलेंगे ये फायदे
कमरे में नमी बनी रहेगी
एसी कमरे में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. एसी चालू होने पर कमरे की हवा काफी ज्यादा सूखी हो जाती है, जिससे चेहरे और गले में भी रूखापन महसूस होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखने से वातावरण में नमी बनी रहती है, जिससे इस समस्या से छुटकारा मिलती है.
नींद अच्छी आएगी
अगर कमरे में पानी से भरा बाल्टी हो तो उससे नींद भी अच्छी आती है. ऐसा इसीलिए क्यूंकि कमरे में सही मात्रा में नमी होने से नींद की गुणवत्ता बेहतर हो जाती है. सूखी हवा नींद में खलल डाल सकती है, लेकिन पानी की बाल्टी रखने से यह दिक्कत नहीं होती.
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बारिश के मौसम में कितने नंबर पर चलाना चाहिए AC, जान जाएगा तो रहेगा उमस से कोसों दूर
त्वचा रहेगी खिली-खिली
सूखी हवा त्वचा को बेजान और रूखी बना सकती है. ऐसे में एसी वाले कमरे में पानी की बाल्टी रखने से त्वचा में नमी बनी रहती है और त्वचा हाइड्रेटेड रहती है.
सर्दी-जुकाम से बचे रहेंगे
एसी की सूखी हवा सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. इससे गले में खराश, सर्दी और खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन एक आसान उपाय इन दिक्कतों से राहत दिला सकता है. एसी वाले कमरे में एक बाल्टी पानी रखने से नमी बनी रहती है, जिससे इन समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है.
पौधे रहेंगे हरे-भरे
अगर आप अपने कमरे में पौधे रखें है तो तो उनके पास बाल्टी में पानी रखने से उन्हें भी जरूरी नमी मिलती है और जिससे वे अधिक स्वस्थ हरे भरे दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते AC चलाने का सही तरीका, जान गए तो बिजली बिल देख नहीं आएगा हार्ट अटैक