23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIM Card का एक कोना क्यों कटा होता है? देश की आधी जनता हो नहीं पता इसके पीछे की इंजीनियरिंग

SIM Card: सिम कार्ड मोबाइल का एक जरूरी पार्ट होता है. इसके बिना आप अपना फोन इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपने शायद गौर किया होगा कि सिम कार्ड के एक किनारे पर हल्की सी कटिंग होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं सोचा, तो आइए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

SIM Card: हम अपनी रोजमर्रा के जिंदगी में कई ऐसी चीजें इस्तेमाल करते हैं जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता. चाहे उसकी डिजाइन को लेकर हो या उसके इस्तेमाल करने के तरीके को लेकर. अक्सर इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए भी हम उनका इस्तेमाल करने लगते हैं. चाहे वह यूएसबी पोर्ट हो या शर्ट के बटन, हर चीज के आकार और बनावट के पीछे कोई न कोई विशेष कारण होता है. इन्हीं में से एक है हमारे मोबाइल फोन में लगा सिम कार्ड (SIM कार्ड) का डिजाइन.

हम सालों से देखते आ रहे सिम कार्ड क्या है, कैसे काम करता है आदि लेकिन हमनें कभी उसकी डिजाइन पर गौर नहीं किया कि आखिर उसके एक किनारे पर हल्का सा कट क्यों होता है. क्या आपने कभी सोचा है कि सिम कार्ड का यह डिजाइन ऐसा क्यों रखा गया? आपको बता दें कि इसका डिजाइन केवल दिखावे के लिए नहीं होता, बल्कि इसके पीछे एक खास इंजीनियरिंग सोच छिपी है. आइए आज आपको बताते हैं इस छोटे से कट के पीछे की वजह क्या है.

पहले नहीं था ऐसा डिजाइन

आज जो हम सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं उसका एक किनारा कटा हुआ होता है. आपको बता दें ऐसा डिजाइन हमेशा से नहीं था. मोबाइल फोन के शुरुआती दौर में सिम कार्ड बिल्कुल साधारण और पूरी तरह चौकोर आकार में आते थे. उस समय ज्यादातर लोगों को यह समझने में दिक्कत आती थी कि सिम को मोबाइल में किस दिशा में लगाना है.

कई बार लोग सिम को उल्टी या गलत दिशा में लगाने की कोशिश करते थे जिससे सिम कार्ड की चिप या मोबाइल का सिम स्लॉट खराब होने का खतरा रहता था. यूजर्स की इस समस्या को देखते हुए, टेलीकॉम कंपनियों और मोबाइल कंपनियों ने सिम कार्ड के डिजाइन में बदलाव करने का फैसला लिया जिससे सिम को मोबाइल में सही तरीके से लगाना आसान हो सके.

क्या है ‘पोका-योके’ (Poka-Yoke) डिजाइन कांसेप्ट

सिम कार्ड के एक कोने को काटने के पीछे की वजह ‘पोका-योके’ (Poka-Yoke) डिजाइन कांसेप्ट भी है. यह जापानी शब्द है. इसका मतलब होता है ‘गलती से भी गलती न होना’. सिम कार्ड में कोना काटने का उद्देश्य उसे ऐसा आकार देना है कि वह केवल सही दिशा में ही फोन में डाला जा सके. मोबाइल फोन की सिम ट्रे में भी इसी तरह का कट बना होता है ताकि सिम कार्ड को लगते वक्त आप गलती न करें. इस छोटे लेकिन असरदार डिजाइन ने मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल आसान और सुविधाजनक बना दिया है.

समय के साथ बदलता गया SIM Card का डिजाइन

समय के साथ जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में तरक्की हुई मोबाइल फोन पतले और कॉम्पैक्ट होते गए. इसी वजह से सिम कार्ड का आकार भी बदलता रहा लेकिन हर सिम में एक चीज हमेशा समान रही और वह है उसके एक कोने पर दिया गया कट.

  • मिनी सिम (Mini SIM): लंबे समय तक उपयोग में रहा यह सिम सामान्य आकार का होता था और मोबाइल में फिट बैठता था.
  • माइक्रो सिम (Micro SIM): स्मार्टफोन के दौर में यह सिम आकार में छोटा और हल्का बना लेकिन इसमें भी कोने पर कटा हुआ हिस्सा मौजूद रहता था.
  • नैनो सिम (Nano SIM): आज के अधिकतर स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला यह सबसे छोटा सिम कार्ड है. हालांकि आकार कम हुआ फिर भी इसकी पहचान के रूप में कोने पर कटा हुआ डिजाइन बरकरार है.

Wi-Fi के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल लपेटने से बढ़ जाती है इंटरनेट स्पीड? जानें वायरल फोटो के पीछे की हकीकत

आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा SIM Card? चुटकियों में बता देगी यह सरकारी पोर्टल, जान लें तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel