Social Media Addiction: सोशल मीडिया का बढ़ता चलन अब रिश्तों पर भी असर डाल रहा है. बिहार के पूर्णिया में एक हैरान करने वाला मामला (Purnia Bihar News) सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पति से अलग होने की बात तो कबूल कर ली, लेकिन यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करना नहीं छोड़ सकती. यह जवाब कटिहार के एक दंपति के बीच चल रहे विवाद के दौरान सामने आया, जिसने सोशल मीडिया की लत और पारिवारिक रिश्तों पर इसके प्रभाव को लेकर नई बहस छेड़ दी है.
क्या है पूरा मामला?
कटिहार के इस दंपति का विवाद तब सुर्खियों में आया जब पति ने पत्नी से इंस्टाग्राम पर लगातार फोटो डालने की आदत को लेकर आपत्ति जताई. पति का कहना था कि उनकी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर समय बिताती है और परिवार को नजर अंदाज करती है. जवाब में पत्नी ने कहा, मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं, लेकिन इंस्टाग्राम पर फोटो डालना मेरी जिंदगी का हिस्सा है, इसे नहीं छोड़ूंगी. इस बयान ने न केवल पति को, बल्कि आसपास के लोगों को भी हैरत में डाल दिया.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सोशल मीडिया की लत का असर
यह घटना आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया की बढ़ती निर्भरता को दर्शाती है. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म्स पर लाइक्स और कमेंट्स की चाहत लोगों को इस कदर जकड़ रही है कि वे वास्तविक रिश्तों से ऊपर इसे तरजीह देने लगे हैं. मनोचिकित्सक बता रहे हैं कि सोशल मीडिया की यह लत अब तलाक और पारिवारिक तनाव का एक बड़ा कारण बन रही है.
लोगों की प्रतिक्रिया
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी. कुछ यूजर्स ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कुछ ने इसे गंभीर सामाजिक समस्या करार दिया. एक यूजर ने लिखा- यह आज की हकीकत है, लोग वर्चुअल दुनिया में इतना खो गए हैं कि असल जिंदगी पीछे छूट रही है.
यह मामला सिर्फ एक दंपति की कहानी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का एक नमूना है. क्या इंस्टाग्राम और रिश्तों में संतुलन बनाना इतना मुश्किल हो गया है? यह सवाल अब हर किसी के सामने है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : iPhone vs Android: प्रॉडक्ट और सर्विसेज के रेट्स में इतना अंतर क्यों?