Wordle 1442 Today Answer: HABIT
हर दिन की तरह आज भी Wordle प्रेमियों के लिए दिमागी कसरत का मजा बना रहा. आज, 31 मई 2025 को Wordle Puzzle नंबर 1442 का सही उत्तर रहा “HABIT”, जिसका अर्थ है “आदत” या “अभ्यास”.
आज के Wordle 1442 के लिए मिले संकेत
- पहला अक्षर “H” से शुरू होता है
- इसमें दो स्वर (Vowels) हैं
- कोई भी अक्षर दोहराया नहीं गया है
- इसमें तीन ऐसे अक्षर शामिल हैं जो अंग्रेजी में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होते हैं
- यह एक संज्ञा (Noun) है.
इन क्लूज की मदद से काफी यूजर्स ने आज का वर्ड सही पकड़ लिया. HABIT एक ऐसा शब्द है जिसे हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में खूब इस्तेमाल करते हैं – चाहे वो अच्छी हो या बुरी आदत.
“HABIT” शब्द का उपयोग
- Morning walk करना एक अच्छी habit है.
- Mobile scroll करना कई लोगों की बुरी habit बन चुकी है.
Wordle क्यों है खास?
Wordle एक साधारण लेकिन चुनौतीपूर्ण वर्ड पजल है, जिसमें यूजर को 6 प्रयासों में एक 5-अक्षरी शब्द का अनुमान लगाना होता है. यह गेम लोगों की शब्दों की समझ, ध्यान और तर्क शक्ति को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें