27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi AI Glasses, Meta Ray-Ban को सीधी टक्कर

Xiaomi AI Glasses: Xiaomi ने अपना नया AI Glasses लॉन्च किया है. यह स्मार्ट डिवाइस Vela OS पर चलता है और इसमें Snapdragon AR1+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑब्जेक्ट पहचानने की क्षमता और लगभग 8.6 घंटे की बैटरी बैकअप जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

Xiaomi AI Glasses: Xiaomi ने भी AI Glasses की रेस में अपना कदम बढ़ा दिया है. 26 जून को चीन में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने नए AI Glasses को पेश किया. यह वियरेबल डिवाइस कंपनी के खुद के Vela OS पर आधारित है और इसमें Snapdragon AR1+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है Xiaomi AI Glasses का सीधा टक्कर मेटा की Ray-Ban AI Glasses से है जो इस समय मार्किट में काफी पॉपुलर है. Meta Ray-Ban AI Glasses की तरह, यह भी फर्स्ट-पर्सन व्यू में वीडियो रिकॉर्ड करने और फोटो खींचने की सुविधा देता है. आइये विस्तार से जानते हैं Xiaomi AI Glasses की फीचर्स और कीमत.

Xiaomi AI Glasses के फीचर्स

यूजर्स Xiaomi AI Glasses को उन स्मार्टफोन्स के साथ पेयर कर सकते हैं जो Android 10 या iOS 15 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलते हैं. हालांकि, सभी फीचर्स का पूरा लाभ उठाने के लिए इसे Xiaomi के HyperOS स्किन वाले स्मार्टफोन से कनेक्ट करना जरूरी है. इन स्मार्ट ग्लासेस में D-शेप का TR90 नायलॉन फ्रेम और टाइटेनियम हिंज लगे हैं.

Xiaomi के AI ग्लासेस में Snapdragon AR1+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस ग्लास को 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. ये डिवाइस 12 मेगापिक्सल के Sony IMX681 सेंसर वाले कैमरे से लैस है जो 2K क्वालिटी में 30fps की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें पांच माइक्रोफोन और बोन कंडक्शन तकनीक दी गई है.

यह भी पढ़ें: POCO F7 5G की पहली सेल में हुई ऑफर्स की बारिश, सस्ते में ऐसे खरीदें 7550mAh बैटरी वाला धांसू फोन

स्मार्ट ग्लासेस Xiao AI असिस्टेंट के साथ आते हैं जो 10 से अधिक भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, चीजों की पहचान कर सकते हैं. डिवाइस में 263mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस 21 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है.  

इसमें Alipay की कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सुविधा मिलती है जिसकी मदद से यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे. यह फीचर सितंबर में OTA अपडेट के माध्यम से डिवाइस में शामिल किया जाएगा. डिवाइस में 263mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 21 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकती है.

Xiaomi AI Glasses की कीमत

Xiaomi AI Glasses की शुरुआती कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए 1,999 युआन (लगभग 23,900 रुपये) है. वहीं सिंगल-कलर इलेक्ट्रोक्रोमिक मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 32,200 रुपये) तय की गई है. सबसे प्रीमियम मल्टीकलर इलेक्ट्रोक्रोमिक वर्जन की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,800 रुपये) है.

यह भी पढ़ें: 2025 में पुराने iPhone बना सकते हैं आपको मालामाल, जानें किस मॉडल की कीमत कितनी

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel