27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube पर सबसे पहले किसने किया था वीडियो अपलोड? 99% लोग नहीं जानते यूट्यूब के बारें यह 10 मजेदार बातें

YouTube पर अपलोड किया गया पहला वीडियो ‘Me at the zoo’ था, जिसमें यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम नजर आते हैं. यह वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था. 19 सेकंड के इस क्लिप में करीम सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े दिखाई देते हैं.

YouTube: आज से लगभग 20 साल पहले एक साधारण-सी वीडियो ने डिजिटल क्रांति की बुनियाद रख दी थी. बात हो रही है यूट्यूब पर अपलोड की गई पहली वीडियो की, जिसे 23 अप्रैल 2005 को शूट किया गया था. यूट्यूब के को-फाउंडर और पूर्व पेपाल कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम द्वारा शूट किया गया ‘Me at the Zoo’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो था.

मात्र 19 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक 356 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह छोटा-सा कदम मनोरंजन, शिक्षा और संस्कृति की दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत करेगा. आज यूट्यूब न सिर्फ कंटेंट क्रिएटर्स का मंच है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर विचारों और रचनात्मकता के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है.

आप भी देखें वीडियो

YouTube के बारे में 10 मजेदार बातें 

  • अप्रैल 2025 तक, हर दिन यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.
  • यूट्यूब पर अब 300 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो ऐसे हैं, जो एक अरब से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं.
  • यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब किड्स दोनों अब 10 साल पूरे कर चुके हैं. खास बात यह है कि यूट्यूब म्यूजिक को लॉन्च से पहले ‘कोडनेम वुडस्टॉक’ के नाम से जाना जाता था.
  • साल 2024 में, यूट्यूब यूजर्स ने प्रतिदिन औसतन 10 करोड़ से अधिक कमेंट किए, वहीं क्रिएटर्स ने हर दिन करीब 1 करोड़ कमेंट्स को ‘हार्ट’ दिया.
  • 2024 के दौरान, यूट्यूब वीडियो को यूजर्स की ओर से हर दिन औसतन 3.5 अरब से ज्यादा लाइक्स मिले.
  • दुनियाभर में यूट्यूब पर हर एक मिनट में 500 घंटे से अधिक वीडियो कंटेंट अपलोड किए जाते हैं. 
  • यूट्यूब इस्तेमाल करने वालों की संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है.
  • अमेरिकी यूट्यूब हस्ती MrBeast अब यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बन गया है, जिसके 386 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
  • यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिएटर मिस्टर बीस्ट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 700 मिलियन डॉलर (लगभग 5800 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
  • यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो “बेबी शार्क डांस” है, जिसे पिंकफॉन्ग किड्स सॉन्ग्स एंड स्टोरीज ने बनाया है. इस वीडियो को अब तक 15 अरब से ज्यादा  बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़े: YouTube @20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर आए जबरदस्त नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel