YouTube: आज से लगभग 20 साल पहले एक साधारण-सी वीडियो ने डिजिटल क्रांति की बुनियाद रख दी थी. बात हो रही है यूट्यूब पर अपलोड की गई पहली वीडियो की, जिसे 23 अप्रैल 2005 को शूट किया गया था. यूट्यूब के को-फाउंडर और पूर्व पेपाल कर्मचारी चाड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम द्वारा शूट किया गया ‘Me at the Zoo’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया पहला वीडियो था.
मात्र 19 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक 356 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उस वक्त किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह छोटा-सा कदम मनोरंजन, शिक्षा और संस्कृति की दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत करेगा. आज यूट्यूब न सिर्फ कंटेंट क्रिएटर्स का मंच है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर विचारों और रचनात्मकता के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है.
आप भी देखें वीडियो
YouTube के बारे में 10 मजेदार बातें
- अप्रैल 2025 तक, हर दिन यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं.
- यूट्यूब पर अब 300 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो ऐसे हैं, जो एक अरब से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं.
- यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब किड्स दोनों अब 10 साल पूरे कर चुके हैं. खास बात यह है कि यूट्यूब म्यूजिक को लॉन्च से पहले ‘कोडनेम वुडस्टॉक’ के नाम से जाना जाता था.
- साल 2024 में, यूट्यूब यूजर्स ने प्रतिदिन औसतन 10 करोड़ से अधिक कमेंट किए, वहीं क्रिएटर्स ने हर दिन करीब 1 करोड़ कमेंट्स को ‘हार्ट’ दिया.
- 2024 के दौरान, यूट्यूब वीडियो को यूजर्स की ओर से हर दिन औसतन 3.5 अरब से ज्यादा लाइक्स मिले.
- दुनियाभर में यूट्यूब पर हर एक मिनट में 500 घंटे से अधिक वीडियो कंटेंट अपलोड किए जाते हैं.
- यूट्यूब इस्तेमाल करने वालों की संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है.
- अमेरिकी यूट्यूब हस्ती MrBeast अब यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल बन गया है, जिसके 386 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
- यूट्यूब से सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिएटर मिस्टर बीस्ट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने लगभग 700 मिलियन डॉलर (लगभग 5800 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
- यूट्यूब पर सबसे अधिक देखा जाने वाला वीडियो “बेबी शार्क डांस” है, जिसे पिंकफॉन्ग किड्स सॉन्ग्स एंड स्टोरीज ने बनाया है. इस वीडियो को अब तक 15 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़े: YouTube @20: यूट्यूब की 20वीं वर्षगांठ पर आए जबरदस्त नए फीचर्स, जानिए क्या है खास