WATCH Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार और तगड़ा जवाब देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने फोन पर एक ठग (scammer) को इतनी चालाकी से चकमा दिया कि लोग देखकर तालियां बजा रहे हैं. ये वीडियो बताता है कि अब लोग न सिर्फ ऑनलाइन फ्रॉड को पहचानना सीख चुके हैं, बल्कि स्कैमर को उसी की भाषा में जवाब भी दे रहे हैं.
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की को एक कॉल आता है, जिसमें सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी बताकर OTP और पर्सनल जानकारी मांगता है. लेकिन लड़की चालाक निकली. उसने न सिर्फ सवालों से ठग को उलझाया, बल्कि उसकी बातें रिकॉर्ड कर उसे सबके सामने एक्सपोज भी कर दिया. वीडियो में लड़की की होशियारी और कॉन्फिडेंस देखकर लोग कह रहे हैं- ऐसे लोगों की वजह से ही स्कैमर्स अब डरने लगे हैं.
Scam with a Scammer😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 7, 2025
pic.twitter.com/DuCgA5hq4z
…तो स्कैमर्स की दुकान बंद हो जाएगी
यह वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हजारों बार शेयर हो चुका है. लोग इसे प्रेरणादायक, फनी और एजुकेशनल बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा- अगर हर कोई ऐसे जवाब देने लगे, तो स्कैमर्स की दुकान बंद हो जाएगी. यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का भी जरिया बन गया है.लड़की ने दिखा दिया कि स्कैम से बचने का सबसे अच्छा तरीका है- जागरूकता और सूझबूझ.
Viral Video: क्लास में फोन छुपाने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, देखकर लोग बोले- बचपन याद आ गया
Video Viral: 300 फुट गहरी खाई में गई कार, स्टंट का वीडियो दिल दहला देगा
खीरे का ठेला देख खरीदारी करने पहुंचा नन्हा हाथी, छोटू ने फिर किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया वीडियो
बिल्डिंग पर लटकती स्कूटी का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ‘ये काम तो किसी पापा की परी का ही लग रहा है’
Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही थी दीदी, मम्मी ने ऐसे उतारा भूत