23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भून्ना मियां को पहले मारी गोली फिर गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी, एक महीने पहले भी हुआ था हमला

Motihari News: पूर्व नक्सली भून्ना मियां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा हाई स्कूल के पास की है. मृतक की पहचान पिपरा गांव निवासी 45 वर्षीय भून्ना मियां के रूप में हुई है.

Motihari News, सुजीत पाठक: मोतिहारी में पूर्व नक्सली भून्ना मियां की हत्या से बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने बताया कि इसपर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. पिछले वर्ष 25 अक्टूबर को भी मोतिहारी से घर लौटते समय छौड़ादानो थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी, जो उनकी पीठ में लगी थी. करीब एक महीने के इलाज के बाद उनकी जान बची थी.

इस बाद नहीं बच पाया

इस बार अपराधियों ने पहले भून्ना मियां को गोली मारी और फिर गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई नूर आलम ने बताया कि सुबह भून्ना मियां तालाब में पाली गई मछलियों को दाना डालने जा रहे थे. तभी स्कूल के पास स्थित राजेंद्र पासवान के घर में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. पहले गोली मारी और फिर गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक भून्ना मियां की मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

85 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार दरपा थाना क्षेत्र के हरेंद्र सिंह की 85 बीघा जमीन पर वर्षों से नक्सलियों की नजर रही है. बताया जाता है कि भून्ना मियां उस जमीन की देखरेख कर रहे थे और पूर्व में भी इसी कारण उनके ऊपर हमला हुआ था. भूमि विवाद के कारण ही उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

हत्यारों की पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी रक्सौल एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने पुष्टि की है कि पूर्व नक्सली भून्ना मियां की हत्या कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: सीमांचल की सीटों पर फिर नजरें टिकाएगी AIMIM, 2020 में मिली थी 5 सीटें, फिर लड़ सकती है अकेले चुनाव

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel