24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में 952 सीटें खाली, अब कैजुअल वैकेंसी से मिलेगा मौका

Patna University: पटना विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में 952 सीटें खाली रह गई हैं. अब कैजुअल वैकेंसी के तहत आवेदन शुरू हो चुका है, लेकिन विषयवार रिक्त सीटों की जानकारी न मिलने से छात्रों को आवेदन में परेशानी हो रही है. छात्र संघ और शिक्षकों का विरोध भी तेज.

Patna University: पटना विश्वविद्यालय (PU) के अंडरग्रेजुएट कोर्स (यूजी) में दाखिले के स्पॉट राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद 952 सीटें अब भी खाली रह गई हैं. इसके तहत अब कैजुअल वैकेंसी प्रक्रिया से आवेदन लिए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों में रेगुलर और वोकेशनल दोनों तरह के कोर्स में ये सीटें रिक्त हैं.

पटना साइंस कॉलेज में सबसे अधिक 82 सीटें रेगुलर कोर्स में और आठ सीटें वोकेशनल कोर्स में खाली हैं. बॉटनी में आठ, केमिस्ट्री में 16, जियोलॉजी में 28, जूलॉजी में छह, मैथ में आठ, फिजिक्स में नौ और स्टैटिस्टिक्स में सात सीटें रिक्त हैं.

कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम रेगुलर में 80, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस में 86 और बीबीए में सात सीटें खाली हैं. वहीं पटना कॉलेज में कुल 180 सीटें, मगध महिला कॉलेज में 219 और बीएन कॉलेज में 198 सीटें अब तक नहीं भरी जा सकी हैं.

विषयवार सीटों की जानकारी नहीं, छात्रों को परेशानी

छात्रों को कैजुअल वैकेंसी में आवेदन के लिए विषयवार सीटों की संख्या नहीं बताई जा रही है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राज किशोर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने अभी तक विषयवार खाली सीटों की वैलिडेटेड सूची कॉलेजों को नहीं भेजी है, जिससे छात्रों को आवेदन करने में दिक्कतें हो रही हैं.

छात्रों और शिक्षकों का प्रदर्शन भी जारी

इधर लंबित रिजल्ट और पीएचडी एडमिशन टेस्ट (PAT) की मांग को लेकर छात्र संघ ने बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया. वहीं 32 असिस्टेंट प्रोफेसर्स ने सेवा नवीनीकरण नहीं होने के विरोध में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है.

Also Read: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

Also Read: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel