Admission Alert 2025 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान मौका दे रहा है स्क्रीनप्ले राइटिंग के फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश का एवं जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल स्टडीज से इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा कर सकते हैं. वहीं, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद में पावर प्लांट इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में पीजीडी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है…
करें इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा
संस्थान : स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल स्टडीज, जादवपुर यूनिवर्सिटी, मेन कैंपस.
कोर्स : एडवांस डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट (सत्र 2025-26). सीटों की संख्या 40 है. यह तीन सेमेस्टर का कोर्स है और प्रत्येक सेमेस्टर 16 सप्ताह का होगा.
योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स के साथ बीएससी, किसी भी डिसिप्लीन में बीइ/बीटेक, बीआर्क/ बी फार्मा की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता के अंकों, इंटरव्यू में प्रदर्शन और संबंधित क्षेत्र के कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/notifications/admission-to-advanced-diploma-in-industrial-safety-environmental-management-2025-26/
स्क्रीनप्ले राइटिंग में करें फाउंडेशन कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे.
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआइआइ के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत आर्टहाउस फिल्म अकादमी, गोवा के साथ सहयोग से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 18 से 29 अगस्त, 2025 तक किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 1 अगस्त, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जुलाई, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-screenplay-writing-in-dharamshala-18-29-august-2025
पावर प्लांट इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में कर सकते हैं पीजीडी
संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद, हरियाणा.
कोर्स : रिन्यूएबल एनर्जी एवं ग्रिड इंटरफेस टेक्नोलॉजी, पावर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, पावर प्लांट इंजीनियरिंग में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स एवं हाइड्रो पावर न्लांट इंजीनियरिंग में नौ माह और ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में छह माह का पीजी डिप्लोमा कोर्स (शैक्षणिक सत्र 2025-26).
योग्यता : पावर प्लांट इंजीनियरिंग में पीजीडी के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर इंजीनियरिंग एवं संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक एवं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में दसवीं, बारहवीं होना चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://npti.gov.in/sites/default/files/latest-annoucement-document/PGDC%20Prospectus%202025-26_compressed.pdf
यह भी पढ़ें : Career Guidance : एड मेकिंग में करें करियर मेकिंग