Admission Alert 2025 : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वीडियो एडिटिंग के बेसिक कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है, वहीं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन इनोवेटिव कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा छात्रों के पास नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से पावर मैनेजमेंट में एमबीए करने का विकल्प है.
एफटीआईआई से करें वीडियो एडिटिंग में बेसिक कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन वीडियो एडिटिंग. कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी में 9 से 20 जून, 2025 तक किया जायेगा. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व बेसिस पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 5 मई, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-video-editing-in-pune-09-20-june-2025
इनोवेटिव कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एवं सस्टेनेबिलिटी में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : सेंटर फॉर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड लेबर स्टडीज, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई कैंपस.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन इनोवेटिव कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी. कोर्स की अवधि छह माह है, सीटों की संख्या 30 है और माध्यम अंग्रेजी है.
योग्यता : प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अभ्यर्थियों का चयन के उद्देश्य विवरण (एसओपी) और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 जून, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admissions.tiss.ac.in/view/10/admissions/stp-admissions/certificate-programme-in-innovative-corporate-soci/
पावर मैनेजमेंट के एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम (पावर मैनेजमेंट) शैक्षणिक सत्र 2025-27.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
प्रवेश : वैध कैट/सीमैट/ मैट/एक्सएटी/ जीमैट का स्कोर होना चाहिए अथवा अभ्यर्थी को एनपीटीआई एडमिशन टेस्ट (एनएटी) देना होगा. शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट में नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 13 मई, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npti.gov.in/en/course/mba-admission
यह भी पढ़ें : Free Coaching: ‘साथी’ बना स्टूडेंट्स का सच्चा दोस्त! JEE और NEET की फ्री कोचिंग, नया बैच इस दिन से