Admission Alert 2025 : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं. आप अगर स्क्रीन राइटिंग या फिल्म अध्ययन में रुचि रखते हैं, तो बारहवीं के बाद इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं.
सीखें स्क्रीन राइटिंग का आर्ट
सिनेमा लेखन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यून पुणे की ओर संचालित इस कोर्स के जरिये स्वयं को तैयार कर सकते हैं.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन द आर्ट ऑफ स्क्रीन राइटिंग. यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसका संचालन 16 से 27 जून, 2025 तक किया जायेगा. यह ऑनलाइन वीकेंड कोर्स है और कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक यानी रोजना 4 घंटे किया जायेगा. कोर्स की कुल 24 सीटें हैं, जिसमें सिर्फ भारतीय नागरिक प्रवेश ले सकते हैं. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है और फीस 14000 रुपये है. कक्षाओं का संचालन गूगल क्लासरूम या गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा.
योग्यता : कोर्स के प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है. अभ्यर्थी की आयु 1 जून, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए, यानी उसका जन्म 31 मई, 2007 को या उससे पहले हुआ हो.
प्रवेश : फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व्ड बेसिस पर प्रवेश दिया जायेगा.
अंतिम तिथि : 29 मई, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-the-art-of-feature-film-writing-16-27-june-2025-online
शॉर्ट फिल्म फिक्शन राइटिंग में करें बेसिक कोर्स
एफटीआईआई पुणे नयी दिल्ली के मंडी हाउस के पास स्थित त्रिवेणी कला संगम में भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित करने जा रहे हैं, जहां आप फिल्म लेखन का हुनर सीख सकते हैं.
कोर्स : बेसिक कोर्स ऑन राइटिंग फॉर शॉर्ट फिल्म फिक्शन. यह एक शॉर्टटर्म कोर्स है, जिसका संचालन 7 से 11 जुलाई, 2025, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक त्रिवेणी कला संगम में किया जायेगा. कुल सीटें 24 हैं और माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है. कोर्स की कुल फीस 9000 रुपये है.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 29 मई, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-on-writing-for-short-film-fiction-in-delhi-07-11-july-2025
फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें ऑनलाइन कोर्स
फिल्म निर्देशक के बेसिक को जानना चाहते हैं, तो शॉर्ट टर्म कोर्स के माध्यम से एफटीआई आपको एक बेहतरीन मौका दे रहा है.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन. यह एक शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स है, जिसका संचालन 16 से 20 जून तक चार घंटे प्रतिदिन किया जायेगा. कक्षाएं सुबह 10.30 से 12.30 बजे एवं दोपहर 2.30 से 4.30 तक गूगल मीट या गूगल क्लासरूम प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. सीटों की संख्या 40 है और कोर्स फीस 3,900 रुपये है.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं पास होना चाहिए.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 29 मई, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-16-20-june-2025