Admission Alert 2025 : एनआईटी राउरकेला में एमबीए प्रोग्राम एवं नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पावर मैनेजमेंट में एमबीए के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट मैनेजमेंट एवं ग्लोबल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड पोर्ट ऑपरेशंस के सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. इसके साथ ही पुणे स्थित एफटीआईआई ने फोटोग्राफी एवं लाइट पेंटिंग के बेसिक कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं.
एनआईटी राउरकेला के एमबीए प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), राउरकेला.
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) प्रोग्राम 2025-27. सीटों की संख्या कुल 75 है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : कैट/ मैट/ एक्सएटी/ सीमैट में से किसी एक टेस्ट के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. टेस्ट स्कोर और अन्य अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर, उम्मीदवार को ग्रुप डिस्कशन/ पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.nitrkl.ac.in/docs/Announcement/02012025115846332.pdf
एनपीटीआई से करें पावर मैनेजमेंट में एमबीए
संस्थान : नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई), फरीदाबाद. यह भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक स्वायत्त संस्थान है.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम- पावर मैनेजमेंट. स्पेशलाइजेशन के विषय हैं- साइबर सिक्योरिटी एंड क्लाउड/ सस्टेनेबिलिटी/ डेटा साइंस एंड डेटा एनालिटिक्स.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएट होना चाहिए. अभ्यर्थी के दसवीं/बारहवीं/ डिप्लोमा में भी कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है.
प्रवेश : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास कैट/सीमैट/ जीमैट/सीयूईटी/एक्सएटी/ मैट का स्कोर होना चाहिए अथवा एनपीटीआई एडमिशन टेस्ट में शामिल होना होगा .
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 18 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npti.gov.in/themes/npti/img/pdf/MBA-PM-Prospectus-2025-2027_Final.pdf
एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) नयी दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट मैनेजमेंट. यह चार माह का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है, जिसका संचालन हाइब्रिड मोड में किया जायेगा. कोर्स की शुरुआत मार्च 2025 में की जायेगी.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है. इस कोर्स के लिए इंडस्ट्री लीडर्स, मिडिल लेवल एग्जीक्यूटिव, एंटरप्रेन्योर,फेशर्स अटेंड कर सकते हैं.
प्रवेश : प्रोफाइल, शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को एडमिशन कन्फर्मेशन भेजा जायेगा.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/cpemkkd/brochure.pdf
ग्लोबल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड पोर्ट ऑपरेशंस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एडुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन ग्लोबल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड पोर्ट ऑपरेशंस. यह चार माह का लाइव ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन मार्च -जून 2025 तक किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट में पब्लिश नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है .
अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें: https://docs.iift.ac.in/pilotweb/OCPGTLPO/brochure.pdf
फोटोग्राफी एवं लाइट पेंटिंग में बेसिक कोर्स करने का मौका
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : बेसिक कोर्स इन फोटोग्राफी एंड लाइट पेंटिंग. यह एक ऑनलाइन ईवनिंग प्रोग्राम है, जिसका संचालन एफटीआईआई पुणे के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग एवं ओपन स्पेस सोसायटी, जयपुर के सहयोग से 10 से 17 मार्च, 2025 तक किया जायेगा. कोर्स की कुल 40 सीटें हैं और कक्षाओं का संचालन गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 1 मार्च, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों की सूची संथान की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी और सभी चयनित प्रतिभागियों को ईमेल से सूचित किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2025, शाम 6 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-photography-and-light-painting-03-07-march-2025
इसे भी पढ़ें : UPSC NDA 1 Exam 2025 : अगले दो माह में करें एनडीए की तैयारी
इसे भी पढ़ें : weekly current affairs quiz 2025 : साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज को बनाएं परीक्षा की तैयारी का हिस्सा