Admission Alert 2025 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट मौका दे रहा है मास्टर इन सोशल वेलफेयर प्रोग्राम में एडमिशन का, वहीं नागालैंड विश्वविद्यालय में एमबीए व पीजीडी प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज में बुद्धिस्ट स्टडीज में पीएचडी के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं.
सोशल वेलफेयर के मास्टर प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आइआइएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय
कोर्स : मास्टर इन सोशल वेलफेयर प्रोग्राम (2025-27). यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑनर्स ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता या अन्य प्रोफेशनल कोर्स, जैसे इंजीनियरिंग या पांच वर्षीय एलएलबी आदि की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 23 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://www.iiswbm.edu/programs/degree-programs/msw-two-years/admission-process/
एमबीए व पीजीडी प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, नागालैंड विश्वविद्यालय, कोहिमा कैंपस.
कोर्स : दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम, दो वर्षीय मॉड्यूलर एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम, टूरिज्म एवं ट्रेवल मैनेजमेंट/ एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस मैनेजमेंट में एक वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम (सत्र 2025-26).
योग्यता : किसी भी डिसिप्लीन में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री की योग्यता आवश्यक है.
प्रवेश : कोर्स के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2025.
विवरण देखें : https://nagalanduniversity.ac.in/English/admissions/2025/ManagementAdmissionNotification.pdf
बुद्धिस्ट स्टडीज में करें पीएचडी के लिए आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : बुद्धिस्ट स्टडीज में पीएचडी प्रोग्राम- सत्र 2025.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास बुद्धिस्ट स्टडीज/पाली में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होना चाहिए.
प्रवेश : प्रवेश के लिए रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (आरईटी) का आयोजन 18 अगस्त, 2025 को किया जायेगा. नेट/सेट/ एमफिल पास अभ्यर्थियों को एंट्रेंस नहीं देना होगा. ऐसे अभ्यर्थी सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
ऐसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क 100 रुपये का भुगतान करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट लेकर निर्धारित प्रारूप में भेजें.
अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-BS-2025.pdf
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका