24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Admission Alerts 2025 : दसवीं के बाद रोबोटिक्स इंजीनियरिंग समेत कई अन्य विषयों में करें डिप्लोमा

दसवीं के बाद स्कूली पढ़ाई जारी रखने की बजाय डिप्लोमा कोर्स के साथ जल्द करियर शुरू करने का इरादा रखते हैं, तो सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन आपको बेहतरीन मौका दे रहा है. आप यहां से ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग समेत कई अन्य विषयों में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं...

Admission Alerts 2025 : हैदराबाद स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन (सीआईटीडी) में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग समेत कई अन्य विषयों के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. दसवीं पास करने के बाद किसी प्रोफेशनल कोर्स के जरिये आगे बढ़ने का इरादा रखनेवाले छात्रों के लिए डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का यह बेहतरीन मौका है. आप अगर केंद्र सरकार के इस तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से दसवीं के बाद किसी स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. डिप्लोमा पूरा करने के बाद लेटरल एंट्री के माध्यम से बीटेक के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश पा सकते हैं.

कोर्स,जिनमें ले सकते हैं प्रवेश

भारत के इस प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से आप ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (डीकेआरई) में तीन वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं. इस संस्थान में चार वर्षीय (आठ सेमेस्टर) डिप्लोमा इन टूल, डाई एंड मोल्ड मेकिंग (डीटीडीएम) कोर्स करने का भी विकल्प है. इसके अलावा यह संस्थान तीन वर्षीय डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (डीईसीई) और डिप्लोमा इन प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (डीपीई) कोर्स संचालित करता है. प्रत्येक कोर्स की क्रमश: 60-60 सीटें हैं. यह डिप्लोमा कोर्स एआईसीटीई, नयी दिल्ली द्वारा स्वीकृत एवं तेलंगाना सरकार के राज्य तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड से मान्यताप्राप्त है. कोर्स के दौरान छात्रों को 25 प्रतिशत थ्योरी एवं 75 प्रतिशत प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जायेगा.

एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता

चार वर्षीय डीटीडीएम कोर्स के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के छात्र 45 प्रतिशत) अंकों से दसवीं पास करनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 22 मई, 2025 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 19 वर्ष होनी चाहिए. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग समेत अन्य विषयों के तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए सिर्फ दसवीं पास की योग्यता मांगी गयी है और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 22 मई, 2025 के आधार पर 19 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी.

एंट्रेंस से बनेगी प्रवेश की राह

इन कोर्सेज में दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से दिया जायेगा. सीआईटीडी, हैदराबाद की ओर से आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में दसवीं स्तर के मैथमेटिक्स, साइंस, इंग्लिश, एप्टीट्यूड एवं जनरल नॉलेज के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि डेढ़ घंटे की होगी. एंट्रेंस एग्जामिनेशन की संभावित तिथि 25 मई, 2025 है. प्रवेश परीक्षा केंद्र हैदराबाद होगा.

ऐसे करें आवेदन

प्रवेश के इच्छुक छात्र ऑनलाइन/ ऑफलाइन में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन के लिए यूआरएल लिंक दिया गया है. एडमिशन या कोर्स से संबंधित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी एडमिशन डेस्क के नंबर 040-29561795 या 9502405170 पर कॉल कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
अंतिम तिथि : 22 मई, 2025.
विवरण देखें : www.citdindia.org/images/pdf/Diploma-Courses-Brochure-2025.pdf

यह भी पढें : Weekly Current Affairs 2025 : 10 से 16 अप्रैल के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स पर डालें एक नजर

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel