Admissions Alert 2025 : पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में डिजिटल सिनेमेटोग्राफी के बेसिक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड छात्रों को इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. इसके साथ ही अन्य कई कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है.
डिजिटल सिनेमेटोग्राफी में करें बेसिक कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान,पुणे.
कोर्स : डिजिटल सिनेमेटोग्राफी में करें बेसिक कोर्स. एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत इस कोर्स का संचालन 15 से 26 अप्रैल तक विजय तेंदुलकर राइटर्स एकेडमी, पुणे में किया जायेगा. कोर्स की कुल 24 सीट हैं और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में बारहवीं पास अभ्यर्थी यह कोर्स कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर. चयनित प्रतिभागियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी और सभी चयनित प्रतिभागियों को चयन ईमेल भी भेजे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 18 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-digital-cinematography-in-pune-15-26-april-2025
इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी).
कोर्स : ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन इंटरनेशनल ट्रेड लॉ. यह चार माह का लाइव ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन अप्रैल से जुलाई 2025 तक किया जायेगा. ऑनलाइन लेक्चर में 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/Pilotweb/OCPITL/brochure.pdf
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट से करें पीजीडीएम
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम), बेंगलुरु.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट-एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट/फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट/एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट में (शैक्षणिक सत्र 2025-26).
योग्यता : एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट एवं एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम के लिए किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर एवं अलाइड साइंस या इससे संबंधित अन्य डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम के लिए फूड साइंस एवं संबद्ध विज्ञान अथवा अन्य संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : कैट/एक्सएटी/एटीएमए/ मैट/ सीमैट का वैध स्कोर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : आईआईपीएम, बेंगलुरु की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 28 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iipmb.edu.in/online-application-2025-26/
आईआईटी गांधीनगर में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गांधीनगर.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम (2025-26)- बायोलॉजिकल साइंस एवं इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कॉग्निटिव एवं ब्रेन साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अर्थ साइंस एवं आर्कियोलॉजिकल साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंसेज, मटेरियल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, मेकेनिकल इंजीनियरिंग एवं डिजाइन फिजिक्स में.
योग्यता : संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी/एमए/बीटेक/एमटेक/ बीएस (आईआईएससी, आईआईएसईआर)/ बीएस-एमएस(आईआईएसईआर) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 17 मार्च, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iitgn.ac.in/admissions/specialdrive
इसे भी पढ़ें : GAT B 2025 : जीएटी-बी 2025 से बनाएं बायोटेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा की राह
इसे भी पढ़ें : JIPMAT 2025: जिपमैट से हसिल करें मैनेजमेंट के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश