AIIMS Jodhpur Admission 2025 in Hindi: NEET UG 2025 की परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब छात्र कटऑफ का इंतजार कर रहे हैं. सभी जानना चाहते हैं कि उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें कौन-सा कॉलेज मिलेगा. ऐसे में एम्स जोधपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन कैसे मिलेगा, यह जानना जरूरी हो जाता है.
एम्स जोधपुर में एडमिशन के लिए क्या करना होगा?
जो भी उम्मीदवार यहां, AIIMS जोधपुर में MBBS कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए सोच रहे हैं उन्हें सबसे पहले NEET UG परीक्षा में भाग लेना जरूरी होता है, जो कि आयोजित हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी एडमिशन लेने के लिए अपनी पसंद बना रखे होंगे. इसके बाद MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमिटी) की काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉटमेंट होता है. काउंसलिंग के समय छात्र को कॉलेज की पसंद चुननी होती है और उसके बाद रैंक और कटऑफ के अनुसार सीट मिलती है. सीट मिलने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करके एडमिशन पूरा होता है.
AIIMS जोधपुर में MBBS कोर्स के लिए हर साल कुल 125 सीटें होती हैं. इसलिए प्रतियोगिता काफी अधिक होती है और अच्छे रैंक वालों को ही इसमें मौका मिलता है.
पढ़ें: NEET 2025 Admission: नीट के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज की तलाश? रिम्स रांची है बेहतर ऑप्शन
AIIMS जोधपुर एडमिशन के लिए योग्यता क्या है?
एम्स जोधपुर में एडमिशन के लिए छात्र को 10+2 (इंटरमीडिएट) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों के साथ कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है. साथ ही, छात्र की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए और उसके पास वैध NEET स्कोर भी होना चाहिए.
AIIMS Jodhpur Admission 2025 in Hindi: एम्स जोधपुर की संभावित कटऑफ 2025
हर साल NEET परीक्षा की कटऑफ अलग-अलग होती है, जो मुख्य रूप से परीक्षा की कठिनाई स्तर, उपलब्ध सीटों की संख्या और छात्रों की प्रदर्शन क्षमता पर निर्भर करती है. यहां वर्ष 2025 की संभावित कटऑफ को लेकर बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग (General) के लिए कटऑफ लगभग 374 रैंक तक जा सकती है.
वहीं, ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए यह करीब 695 रैंक, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए लगभग 4912 रैंक और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए अनुमानित कटऑफ 10281 रैंक तक हो सकती है. यह कटऑफ केवल संभावित है और अंतिम कटऑफ आधिकारिक घोषित होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
एम्स जोधपुर में पढ़ना हर मेडिकल छात्र का सपना होता है. अगर आपने NEET 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो यह सपना साकार हो सकता है. जरूरी है कि आप समय पर रजिस्ट्रेशन करें, काउंसलिंग में भाग लें और सभी दस्तावेज तैयार रखें. मेहनत और सही मार्गदर्शन से आप एम्स जोधपुर में एडमिशन पा सकते हैं.