24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG CUTOFF पर अपडेट, AMU में अंडर ग्रेजुएशन के कितने कोर्स में एडमिशन, देख लें लिस्ट

AMU Admission 2025: AMU ने 2025 में CUET UG स्कोर के आधार पर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कटऑफ से लेकर कोर्स की पूरी लिस्ट अब जारी हो चुकी है. इच्छुक छात्र BA, BSc, BCom और BVoc जैसे कोर्स में दाखिले की जानकारी और अपडेट AMU की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

AMU Admission 2025 in Hindi: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में CUET UG 2025 के आधार पर अंडर‑ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई–अगस्त में शुरू हो रही है. CUET परिणाम 4 जुलाई को घोषित हो चुका है और यूनिवर्सिटी अब मेरिट‑लिस्ट तैयार कर रही है. अगर आप भी एएमयू में एडमिशन के लिए देख रहे हैं तो आपको बेस्ट कोर्स और कटऑफ अंक की जानकारी करनी होगी. यहां आपको 2025 के संभावित कटऑफ (CUET UG CUTOFF), कोर्स की लिस्ट, सीटों की संख्या और एडमिशन प्रक्रिया बताई जा रही है.

AMU Admission 2025: कौन से यूजी कोर्स में एडमिशन?

AMU इन कोर्स के लिए CUET स्लॉट उपलब्ध करा रही है-

  • BA (Hons) – हिंदी, संस्कृत, फारसी, दर्शनशास्त्र, लिंग्विस्टिक्स, रूसी, चीनी, विमेन स्टडीज, शिक्षा आदि
  • BSc (Hons) – Life Sciences, Physical Sciences, Chemistry, Statistics, Geography, Community Science
  • BCom (Hons)
  • BVoc – प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइन, पोलिमर.

इसे भी पढ़ें- BA vs BA Hons 2025: बीए और बीए ऑनर्स में क्या अंतर है? जान लेंगे तो 12वीं के बाद नहीं करेंगे ये गलती!

AMU Admission 2025: कितनी रहती है कटऑफ?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के लिए CUET UG 2025 के आधार पर दाखिला होता है. जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ आमतौर पर 50 प्रतिशत से 70 प्रतिशत स्कोर के बीच होती है. बीए (ऑनर्स) जैसे कोर्स में कम कटऑफ रहती है जबकि बीकॉम और बीएससी जैसे हाई-डिमांड कोर्सेस में कटऑफ ज्यादा होती है. कटऑफ कोर्स की लोकप्रियता, सीट संख्या और छात्रों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को amucontrollerexams.com या cuet.samarth.ac.in वेबसाइट पर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- School Closed 2025: सावन के सभी सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल! छात्र और अभिभावक देखें ये अपडेट

AMU Admission 2025: हॉस्टल और अन्य सुविधाएं

AMU में छात्रों के लिए रहने की अच्छी सुविधा (Hostel Facility) दी जाती है. यहां लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल (हॉल ऑफ रेजिडेंस) बनाए गए हैं. हॉस्टल फीस सालाना 3,000 से 7,000 के बीच होती है. इसके अलाव मेस और दूसरी सुविधाएं भी और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है.

नोट: कटऑफ और फीस- कोर्स के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है, एडमिशन लेने से पहले काॅलेज और कोर्स की ऑफिशियल डिटेल देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel