23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BBAU Admission 2025: CUET UG से 27 कोर्स में एडमिशन, यूपी की टॉप यूनिवर्सिटी में कितने मार्क्स पर दाखिला

BBAU Admission 2025: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. उत्तर प्रदेश के टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ (BBAU Lucknow) का नाम सबसे ऊपर आता है. बीबीएयू यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स में एडमिशन 27 कोर्स में होगा. कोर्स की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

BBAU Admission 2025: उत्तर प्रदेश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में शुमार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ (BBAU Lucknow) में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है. बीबीएयू हर साल हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा का मौका देता है. अगर आप 12वीं के बाद UG कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए अहम है. इस लेख में हम जानेंगे BBAU में एडमिशन से जुड़ी जरूरी जानकारी, कोर्स डिटेल्स, आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग और उपलब्ध सुविधाएं.

BBAU Admission 2025 Counselling: काउंसलिंग की प्रक्रिया

BBAU Admission 2025 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. जो छात्र CUET-UG 2025 में शामिल हुए हैं और स्कोर कार्ड प्राप्त कर चुके हैं, वे अब BBAU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एडमिशन पूरी तरह से CUET के स्कोर और मेरिट के आधार पर होगा. छात्रों को अपने डॉक्युमेंट्स तैयार रखने की सलाह दी जाती है ताकि प्रक्रिया में किसी तरह की रुकावट न आए.

इस साल BBAU Lucknow में अंडरग्रेजुएट लेवल पर कुल 27 कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन कोर्सेज में BA, BSc, BCom, BBA, BVoc, BTech जैसे प्रोग्राम शामिल हैं. इसके अलावा यूनिवर्सिटी कुछ स्पेशल कोर्सेज भी ऑफर करती है जैसे कि फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर, डिफेंस स्टडीज और लाइब्रेरी साइंस. छात्र अपनी रुचि और करियर लक्ष्य के आधार पर कोर्स का चयन कर सकते हैं.

CUET UG Score से होगा एडमिशन

बीबीएयू में एडमिशन के लिए पहले CUET UG स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. इसके बाद छात्रों को काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करना होता है. काउंसलिंग के समय छात्रों को अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं और प्रोग्राम की प्राथमिकता भरनी होती है. यूनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के बाद चुने गए छात्रों को फीस जमा करानी होती है. यदि कोई छात्र अलॉट सीट से संतुष्ट नहीं है तो वह अगले राउंड में भाग ले सकता है.

BBAU Admission 2025 by CUET UG Course List

BBAU UG Course List: इन कोर्स में होगा एडमिशन

S.N.डिग्रीपाठ्यक्रम / प्रोग्राम का नाम
1बीएबीए ऑनर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
2बीए एफटीएमएस ऑनर्सबीए फिल्म थिएटर और मीडिया स्टडीज ऑनर्स
3बीए ऑनर्सबीए ऑनर्स वैकल्पिक इतिहास समाजशास्त्र और अंग्रेजी
4बीकॉमबीकॉम ऑनर्स
5बीएससीबीएससी आईटी
6बीएससीबीएससी ऑनर्स भूविज्ञान
7बीएससीबीएससी लाइफ साइंसेज जूलॉजी बॉटनी और बायोटेक्नोलॉजी के साथ
8बीएससीबीएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी
9बीटेकबीटेक सिविल इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री
10बीटेकबीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग
11बीटेकबीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
12बीटेकबीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
13बीटेकबीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग
14बीटेकबीटेक सिविल इंजीनियरिंग
15बीटेकबीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री
16बीटेकबीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री
17बीटेकबीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री
18बीटेकबीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री
19बीवॉकबीवॉक फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग
20बीबीएबीबीए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
21बीबीए एलएलबीबीबीए एलएलबी ऑनर्स
22बैचलर ऑफ कॉमर्सबैचलर ऑफ कॉमर्स
23बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशनबैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
24बैचलर ऑफ फार्मेसीबीफार्मा
25डिप्लोमा इन ईसीसीईडिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
26डिप्लोमा इन फार्मेसीडिप्लोमा इन फार्मेसी डीफार्मा
27इंटीग्रेटेड बीएससी एमएससीइंटीग्रेटेड बीएससी एमएससी बेसिक साइंस

BBAU में अन्य कोर्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ (BBAU Lucknow) में हर साल हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. बीबीएयू में यूजी कोर्स के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन, सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा प्रोग्राम भी उपलब्ध है. यहां पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर भी कई कोर्स उपलब्ध हैं जैसे कि MA, MSc, MCom, MBA, MCA आदि. इसके अलावा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं. कई कोर्सेज UGC और AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त हैं जो इनकी वैधता और गुणवत्ता को दर्शाते हैं.

BBAU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जो उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, रिसर्च और विविधता के लिए जानी जाती है. यूनिवर्सिटी का कैंपस लखनऊ में स्थित है और यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लाइब्रेरी, लैब्स, हॉस्टल और स्पोर्ट्स सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां SC, ST, OBC और EWS छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजनाएं भी लागू हैं. फैकल्टी भी विषय विशेषज्ञ होती है जो छात्रों को बेहतर गाइड करती है.

CUJ Admission 2025: CUET UG स्कोर पर 19 कोर्स में एडमिशन, रजिस्ट्रेशन शुरू

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel