BCECEB BTech Admission 2025 in Hindi: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी है. इसके साथ ही छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 13,860 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा, जो सभी सीटें जेईई मेन 2025 के स्कोर के आधार पर भरी जाएंगी.
BCECEB BTech Admission 2025: इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला
38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ-साथ CIPET बिहटा की 75 सीटें, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 120 सीटें, डेयरी टेक्नोलॉजी में 34 सीटें और 4 सीटें सेल्फ फाइनांस कैटेगरी की भी शामिल हैं. इन सभी सीटों पर एडमिशन जेईई मेन के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 25 जून तक
जेईई मेन में शामिल छात्र 20 से 25 जून तक BCECEB की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कॉलेज व ब्रांच का विकल्प भर सकते हैं. च्वाइस फिलिंग के बाद छात्र चाहें तो अंतिम तिथि तक विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन च्वाइस को लॉक करना आवश्यक है. एक बार लॉक करने के बाद बदलाव सिर्फ ओटीपी वेरिफिकेशन से ही संभव होगा.
जानें सीट आवंटन और दाखिले की प्रक्रिया
पहले चरण का प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट 28 जून को जारी किया जाएगा. इस पर छात्र 29 और 30 जून को आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. फाइनल आवंटन रिजल्ट 3 जुलाई को जारी होगा. छात्र 4 से 7 जुलाई के बीच एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर सकते हैं और 5 से 7 जुलाई के बीच कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे. दूसरा चरण 10 जुलाई से शुरू होगा, जिसका रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा और दाखिला 16 से 18 जुलाई के बीच होगा.
पढ़ें: Cluster Bomb: परमाणु बम से भी खतरनाक? क्या है क्लस्टर बम की ताकत और तबाही
सीटें खाली रहीं तो PCM ग्रुप को मिलेगा मौका
अगर दोनों चरणों की काउंसलिंग के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो BCECEB द्वारा आयोजित BCECE 2025 परीक्षा के पीसीएम ग्रुप के छात्रों को संयुक्त मेरिट लिस्ट के आधार पर मौका दिया जाएगा.
अभ्यर्थियों को सलाह
BCECEB के अधिकारी अनिल सिन्हा ने कहा कि छात्रों को अधिक-से-अधिक कॉलेज और ब्रांच का विकल्प भरना चाहिए ताकि उन्हें बेहतर मौका मिल सके. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग का मौका सिर्फ एक बार ही दिया जाएगा. यदि कोई छात्र पहले चरण में हिस्सा नहीं लेता है, तो उसे आगे का अवसर नहीं मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आधिकारिक साइट पर जाएं और महत्वपूर्ण तिथियों और सूचनाओं की जांच करें.