27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BEST BTech College 2025: JEE Toppers की पहली पसंद है यह काॅलेज, करोड़ों में प्लेसमेंट, देखें Admission के लिए CutOff

BEST BTech College 2025: अगर आप BTech में एडमिशन का सोच रहे हैं तो JEE टॉपर्स की पहली पसंद IIT Bombay जरूर देखें. करोड़ों के प्लेसमेंट और हाई रैंकिंग वाली इस संस्था में एडमिशन पाना हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है. यहां की कटऑफ, फैकल्टी और प्लेसमेंट पैकेज इसे बेस्ट बनाते हैं.

BEST BTech College 2025: भारत के प्रमुख सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में IIT Bombay (आईआईटी बॉम्बे) हमेशा से टॉप पर रहा है. देश के पढ़े‑लिखे छात्र इसके लिए कोचिंग, मेहनत और रणनीति बनाकर अध्ययन करते हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि IIT Bombay में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए क्या करना होता है और कट‑ऑफ ट्रेंड क्या बताते हैं. यहां आप BEST BTech College 2025 IIT Bombay के बारे में और एडमिशन से संबंधित पूरी डिटेल देखें.

IIT Bombay में एडमिशन (BEST BTech College 2025)

IIT Bombay में बीटेक के लिए JEE Advanced 2025 क्वालिफाई करना अनिवार्य है. एडमिशन प्रोसेस इस प्रकार है-

  • JEE Main 2025 लिखें और उत्तीर्ण हों
  • JEE Main स्कोर से JEE Advanced में जाएं
  • JEE Advanced देते समय अच्छी रैंक हासिल करें
  • JoSAA Counseling 2025 में रजिस्ट्रेशन करें
  • IIT Bombay में उपलब्ध ब्रांच में सीट अलॉटमेंट करवाएं.

IIT Bombay कट‑ऑफ (JoSAA 2024, General कैटेगरी)

2024 में IIT Bombay के कुछ प्रमुख कोर्सेज की रैंकिंग इस प्रकार है. इस वर्ष भी अनुमानित रैंकिंग इसी प्रकार की हो सकती है-

ब्रांचओपनिंग रैंकक्लोजिंग रैंक
कंप्यूटर साइंस (CSE)166
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग26296
मेकेनिकल इंजीनियरिंग2971,156
सिविल इंजीनियरिंग1,1722,712
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग9201,945

नोट: यह सामान्य वर्ग (General) के लिए है. अन्य कैटेगरी (OBC/SC/ST/EWS) में रैंक अलग होती है. कैंडिडेट्स एडमिशन से पहले पूरी जानकारी के लिए संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

IIT Bombay प्लेसमेंट आंकड़े (BEST BTech College 2025)

(2023‑24) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल प्लेसमेंट रेट और पैकेज में कुल छात्रों में से लगभग 74.5% ने प्लेसमेंट हासिल किया. 1,979 प्रतिभागियों में से 1,475 छात्र प्लेस हुए.

  • औसत पैकेज: 23.5 LPA (7.7% इजाफा पिछले साल से) 
  • माध्य (Median) पैकेज: 17.92 LPA 
  • न्यूनतम पैकेज: 4 LPA (2023 में 6 LPA था). 

अंतर्राष्ट्रीय और उच्च पैकेज (BEST BTech College 2025)

  • 78 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर (यूरोप, यूएस, सिंगापुर, जापान आदि) 
  • 20 से अधिक छात्रों को 1 करोड़+ पैकेज. 

IIT Bombay क्यों है सर्वश्रेष्ठ? (Top BTech College 2025)

  • टॉप रैंकर्स की पहली पसंद: JEE Advanced के टॉप 10 में से 9 ने IIT Bombay चुना.
  • विश्व‑स्तरीय रैंकिंग: NIRF में IIT Bombay का स्थान 3rd और QS वर्ल्ड रैंकिंग में 118वां.

यह भी पढ़ें- UGC NET June 2025 City Intimation Slip: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप यहां चेक करें, Admit Card पर ये अपडेट

यह भी पढ़ें- Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

यह भी पढ़ें- NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel