27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस कॉलेज में खुलता है करोड़ों की Salary का रास्ता! मिल गया Admission तो बदल जाएगी जिंदगी

Best BTech College 2025: IIT इंदौर अब करोड़ों की सैलरी दिलाने वाले कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. यहां से BTech करने वाले छात्रों को Google, Microsoft जैसी कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिलते हैं. अगर यहां एडमिशन मिल जाए, तो करियर की दिशा ही बदल सकती है. जानें पूरी जानकारी, फीस और पैकेज डिटेल्स.

Best BTech College 2025 IIT Indore in Hindi: जब बात BTech की पढ़ाई और करियर की आती है तो IITs का नाम सबसे ऊपर आता है. लेकिन IIT Indore, जो कुछ ही सालों में टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट में अपनी जगह बना चुका है और अब करोड़ों के पैकेज के लिए भी पहचाना जा रहा है. यहां से ग्रेजुएट होने के बाद ग्लोबल कंपनियों में नौकरी और लाखों-करोड़ों की सैलरी पर प्लेसमेंट होता है. अगर आपको यहां एडमिशन मिल जाता है तो किसी सपने का सच होने जैसा है. आइए जानें Best BTech College 2025 IIT Indore के बारे में विस्तार से.

Best BTech College 2025: IIT Indore की पहचान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT Indore की शुरुआत 2009 में हुई थी लेकिन इसने बहुत कम समय में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छा मुकाम बना लिया है. नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार, IIT Indore इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप 15 में शामिल रहा है.

Best BTech College 2025: Placement Report 2024-25 हाइलाइट्स

  • Highest Package (2024): 1.5 करोड़ से ऊपर प्रति वर्ष (International Offer)
  • Highest Domestic Package: 72 लाख प्रति वर्ष
  • Average Package: 25-28 लाख प्रति वर्ष (CS & AI Branch में)
  • Recruiters: Google, Amazon, Microsoft, Adobe, Goldman Sachs, Flipkart, DE Shaw, Infosys, आदि
  • Core Branches के लिए भी शानदार ऑफर: Electrical, Mechanical और Civil से भी 18 से 22 लाख तक का पैकेज.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Teacher 2025: 7,666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता 

Best BTech College 2025: क्यों मिलता है शानदार पैकेज?

  • Industry-Focused Curriculum: यहां की पढ़ाई इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से अपडेट रहती है.
  • High-Tech Labs और रिसर्च: IIT Indore में कई इंटरनेशनल लेवल की लैब्स हैं जहां स्टूडेंट्स लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं.
  • Internships & International Exposure: कई स्टूडेंट्स को विदेशों में इंटर्नशिप का मौका भी मिलता है.
  • Strong Alumni Network: पुराने स्टूडेंट्स की सफलता भी नए स्टूडेंट्स के लिए गाइड का काम करती है.

Best BTech College 2025: आईआईटी इंदौर में Admission कैसे लें?

  • IIT Indore में BTech में एडमिशन JEE Advanced के जरिए होता है.
  • JEE Mains और JEE Advanced
  • Counselling: JoSAA के तहत सीट अलॉट होती है
  • Cutoff (CS Branch): जनरल कैटेगरी में लगभग 1100-1500 रैंक तक.

नोट- Best BTech College 2025 आईआईटी इंदौर की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर है. एडमिशन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel