24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College 2025: Google और Microsoft में करोड़ों की जाॅब…JEE Aspirants के लिए बेस्ट है ये IIT

IIT Kharagpur सिर्फ एक कॉलेज नहीं बल्कि ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए बेस्ट है. अगर आप बेहतरीन पढ़ाई, हाई पैकेज और इंटरनेशनल एक्सपोजर चाहते हैं, तो यह संस्थान आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. यहां से निकलने के बाद टाॅप टेक कंपनियों में अच्छे पैकेज पर जाॅब मिलती है. आइए जानें Best BTech College 2025 के बारे में विस्तार से.

Best BTech College 2025: अगर जेईई 2025 रिजल्ट के बाद आप इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट काॅलेज ढूंढ़ रहे हैं तो आपके आईआईटी ही बेहतर है. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) भारत के बेस्ट बीटेक काॅलेज के लिए जाना जाता है और यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को टाॅप टेक कंपनियों में करोड़ों में सैलरी पैकेज मिलता है. भारत का सबसे पुराना आईआईटी, खड़गपुर न सिर्फ शानदार शिक्षा देता है बल्कि जबरदस्त प्लेसमेंट और इंटरनेशनल एक्सपोजर भी देता है. यहां आपको Best BTech College 2025 IIT Kharagpur के बारे में बताया जा रहा है.

इतिहास और फैकल्टी (Best BTech College 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIT Kharagpur की शुरुआत 1951 में हुई थी और यह भारत का पहला IIT है. यहां पढ़ाई का माहौल रिसर्च-ओरिएंटेड और इंडस्ट्री-फ्रेंडली है. देश-विदेश के प्रोफेसर यहां लेक्चर देने आते हैं और स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.

टॉप BTech कोर्स (Best BTech College 2025)

  • Computer Science & Engineering (CSE)
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Civil Engineering
  • Artificial Intelligence (AI) & Data Science
  • Electronics & Communication Engineering (ECE)

शानदार प्लेसमेंट (Best BTech College 2025)

IIT Kharagpur के स्टूडेंट्स को हर साल टॉप कंपनियों से हाई पैकेज मिलते हैं. 2024 में BTech स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 18 से 25 लाख प्रति वर्ष था, जबकि इंटरनेशनल ऑफर 1 करोड़ से ज्यादा तक भी पहुंचे.

IIT Kharagpur टॉप रिक्रूटर्स (Best BTech College 2025)

  • Google
  • Microsoft
  • Amazon
  • Goldman Sachs
  • Samsung R&D
  • Adobe
  • Tata Steel
  • Qualcomm
  • Flipkart
  • Infosys

IIT Kharagpur में एडमिशन कैसे लें? ((Best BTech College 2025)

IIT Kharagpur में BTech में दाखिला JEE Advanced के जरिए होता है. पहले आपको JEE Mains और फिर JEE Advanced क्वालिफाई करना होता है. इसके बाद JoSAA काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉट होती है.

नोट- Best BTech College 2025 IIT Kharagpur की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहलें कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

यह भी पढ़ें- BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इसे भी पढ़ें- UGC NET 2025 City Slip OUT: यूजीसी नेट की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, Admit Card और परीक्षा पर है ये अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel