27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50, 100 नहीं, 178 साल पुराना है ये कॉलेज, करोड़ों के प्लेसमेंट के साथ JEE टॉपर्स की पहली पसंद

Best BTech College 2025: भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ इतिहास में नहीं, प्लेसमेंट में भी सबसे आगे है. IIT Roorkee जो 178 साल पुराना है और आज भी करोड़ों के पैकेज और रिसर्च में टॉप पर है. यही वजह है कि JEE टॉपर्स की पहली पसंद अब IIT Roorkee बन चुकी है. जानिए क्यों ये कॉलेज बना है पहली चॉइस.

Best BTech College 2025 IIT Roorkee in Hindi: जब भी भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात होती है तो ज्यादातर लोग सीधे IIT Bombay या IIT Delhi का नाम लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे पुराना और ऐतिहासिक इंजीनियरिंग संस्थान 178 साल पहले बना था? हम आपको बता रहे हैं IIT Roorkee के बारे में, जिसे कभी Thomason College of Civil Engineering कहा जाता था. आज भी यह संस्थान JEE टॉपर्स की पहली पसंद बना हुआ है. आइए जानें Best BTech College 2025 के बारें में विस्तार से.

IIT Roorkee: भारत का सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान

Best BTech College 2025जानकारी
स्थापना वर्ष1847
पुराना नामThomason College of Civil Engineering
IIT का दर्जा मिला2001 में
लोकेशनरुड़की, उत्तराखंड
आधिकारिक वेबसाइटiitr.ac.in

नोट- IIT Roorkee के बारे में जानकारी रिपोर्ट्स और संस्थान की वेबसाइट से ली गई है. संस्थान की पहचान उसकी शिक्षा की गुणवत्ता, रिसर्च एक्सीलेंस और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड से है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

JEE टॉपर्स की पहली पसंद क्यों?

  • 2023–24 प्लेसमेंट सीज़न में कई छात्रों को 2 से 2.5 करोड़ तक के इंटरनेशनल पैकेज मिला.
  • Google, Microsoft, Apple, Goldman Sachs जैसी कंपनियों की लगातार भागीदारी.
  • Core Branches के साथ-साथ Non-Core सेक्टर्स में भी जबरदस्त प्लेसमेंट.

यह भी पढ़ें- CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission

IIT Roorkee क्यों है BTech के लिए बेस्ट?

  • 178 साल की विरासत – भारत का सबसे ऐतिहासिक टेक संस्थान.
  • NIRF रैंकिंग में टॉप 5 – इंजीनियरिंग कैटेगरी में उच्च स्थान.
  • रिसर्च हब – AI, Robotics, Renewable Energy जैसे ट्रेंडिंग फील्ड्स में काम.
  • ग्रीन और मॉडर्न कैंपस – अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
  • ग्लोबल अलुमनी नेटवर्क – विदेशों में भी बड़ा नाम और प्रभाव.
Best Btech College 2025 Iit Roorkee 1
Best BTech College 2025 IIT Roorkee

IIT Roorkee के प्रमुख BTech कोर्स

  • Computer Science & Engineering (CSE)
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Metallurgical & Materials Engineering
  • Biotechnology
  • Data Science & AI (नया और ट्रेंडिंग कोर्स).

इसे भी पढ़ें- Best BTech Branch 2025: ME-CE हुआ पुराना, अब नया जमाना! बीटेक में ये ब्रांच क्यों बनी है TOPPERS की पसंद?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel