24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: ECE ब्रांच के लिए बेस्ट है ये IIT कॉलेज, करोड़ों का पैकेज और Big Brands के साथ काम करने का मौका 

Best BTech College: कंप्यूटर साइंस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE) ब्रांच भी इन दिनों काफी डिमांड में है. आज हम जानेंगे इस ब्रांच के लिए बेस्ट IIT कॉलेज कौन सा है, जहां से डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट और पैकेज मिल सकता है.

Best BTech College For ECE: 12वीं के बाद बहुत से छात्रों इंजीनियर बनने का सपना लेकर आईआईटी जेईई परीक्षा देते हैं. इस बार भी लाखों की संख्या में छात्रों ने जेईई परीक्षा दी थी. छात्रों के बीच सबसे बड़ा संशय होता है कि कौन सा ब्रांच चुनें और ब्रांच चुन लेने के बाद ये भी देखना होता है कि संबंधित ब्रांच के लिए कौन सा कॉलेज चुनें. आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE) के बारे में जानेंगे और जानेंगे कि इस ब्रांच के लिए कौन सा आईआईटी बेस्ट है, जहां से पढ़ाई करने के बाद आपको बेहतरीन प्लेसमेंट और अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलेगी. 

Best BTech Branch ECE: ईसीई का ब्रांच भी लोकप्रिय है 

कंप्यूटर साइंस आद के समय में बहुत चर्चित और डिमांड में रहने वाला ब्रांच है. कंप्यूटर साइंस के अलावा मैकेनिकल और सिविल की भी काफी मांग है. वहीं ECE (Electronics and Communication Engineering) बीटेक का एक और प्रतिष्ठित और चर्चित ब्रांच है. इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के बारे में पढ़ाया जाता है. यह इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है, जिसमें संचार प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. 

Best BTech College: ईसीई के लिए बेस्ट बीटेक कॉलेज 

लेकिन जब ब्रांच का चुनाव करने की बात आती है तो छात्रों के मन में एक सवाल आता है कि कौन सा कॉलेज चुनें. ऐसे में आज हम आपको भारत के टॉप आईआईटी (Top IITs) के बारे में बताएंगे जहां से ECE कर सकते हैं.

NIRF Eng. Ranking 2024Institute NameQS World Ranking 2026
1IIT Madras180
2IIT Delhi123
3IIT Bombay 129
4IIT Knapur 222
5IIT Kharagpur 215
6IIT Roorkee339
7IIT Guwahati334
8IIT Hyderbad 664
9NIT Tiruchirappalli
10IIT BHU Varanasi566

IIT Madras Best BTech College: आईआईटी मद्रास

आईआईटी मद्रास में बीटेक के कई ब्रांच ऑफर किए जाते हैं. हालांकि, यहां से पढ़ाई करनी हो तो इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेश इंजीनियरिंग काफी फेमस है. साथ ही यहां इंजीनियरिंग डिजाइन और Ocean Engineering जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं.  

IIT Placement: इन संस्थानों में मिलेगा जबरदस्त प्लेसमेंट

आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर से भी पढ़ाई कर सकते हैं. IIT Delhi के कैंपस सेलेक्शन में Microsoft, Samsung जैसे बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. वहीं IIT Bombay के प्लेसमेंट सत्र 2023-24 में 2414 रजिस्ट्रर उम्मीदवारों में से 1650 को नौकरी का ऑफर मिला, जिनमें से करीब 1475 छात्रों ने नौकरी स्वीकार ली. 

यह भी पढ़ें- Shravan Singh Ferozepur: कौन है 10 साल का श्रवण सिंह? सेना उठाएगी पढ़ाई का खर्च, Operation Sindoor से जुड़ा कनेक्शन

यह भी पढ़ें-  NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, यहां चेक करें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अन्य डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel