Best BTech College For ECE: 12वीं के बाद बहुत से छात्रों इंजीनियर बनने का सपना लेकर आईआईटी जेईई परीक्षा देते हैं. इस बार भी लाखों की संख्या में छात्रों ने जेईई परीक्षा दी थी. छात्रों के बीच सबसे बड़ा संशय होता है कि कौन सा ब्रांच चुनें और ब्रांच चुन लेने के बाद ये भी देखना होता है कि संबंधित ब्रांच के लिए कौन सा कॉलेज चुनें. आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ECE) के बारे में जानेंगे और जानेंगे कि इस ब्रांच के लिए कौन सा आईआईटी बेस्ट है, जहां से पढ़ाई करने के बाद आपको बेहतरीन प्लेसमेंट और अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलेगी.
Best BTech Branch ECE: ईसीई का ब्रांच भी लोकप्रिय है
कंप्यूटर साइंस आद के समय में बहुत चर्चित और डिमांड में रहने वाला ब्रांच है. कंप्यूटर साइंस के अलावा मैकेनिकल और सिविल की भी काफी मांग है. वहीं ECE (Electronics and Communication Engineering) बीटेक का एक और प्रतिष्ठित और चर्चित ब्रांच है. इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के बारे में पढ़ाया जाता है. यह इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है, जिसमें संचार प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.
Best BTech College: ईसीई के लिए बेस्ट बीटेक कॉलेज
लेकिन जब ब्रांच का चुनाव करने की बात आती है तो छात्रों के मन में एक सवाल आता है कि कौन सा कॉलेज चुनें. ऐसे में आज हम आपको भारत के टॉप आईआईटी (Top IITs) के बारे में बताएंगे जहां से ECE कर सकते हैं.
NIRF Eng. Ranking 2024 | Institute Name | QS World Ranking 2026 |
1 | IIT Madras | 180 |
2 | IIT Delhi | 123 |
3 | IIT Bombay | 129 |
4 | IIT Knapur | 222 |
5 | IIT Kharagpur | 215 |
6 | IIT Roorkee | 339 |
7 | IIT Guwahati | 334 |
8 | IIT Hyderbad | 664 |
9 | NIT Tiruchirappalli | – |
10 | IIT BHU Varanasi | 566 |
IIT Madras Best BTech College: आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास में बीटेक के कई ब्रांच ऑफर किए जाते हैं. हालांकि, यहां से पढ़ाई करनी हो तो इलेक्ट्रकिल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेश इंजीनियरिंग काफी फेमस है. साथ ही यहां इंजीनियरिंग डिजाइन और Ocean Engineering जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं.
IIT Placement: इन संस्थानों में मिलेगा जबरदस्त प्लेसमेंट
आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर से भी पढ़ाई कर सकते हैं. IIT Delhi के कैंपस सेलेक्शन में Microsoft, Samsung जैसे बड़ी कंपनियां शामिल होती हैं. वहीं IIT Bombay के प्लेसमेंट सत्र 2023-24 में 2414 रजिस्ट्रर उम्मीदवारों में से 1650 को नौकरी का ऑफर मिला, जिनमें से करीब 1475 छात्रों ने नौकरी स्वीकार ली.
यह भी पढ़ें- Shravan Singh Ferozepur: कौन है 10 साल का श्रवण सिंह? सेना उठाएगी पढ़ाई का खर्च, Operation Sindoor से जुड़ा कनेक्शन
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, यहां चेक करें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अन्य डिटेल