23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: IIT पटना में कितने मार्क्स पर मिलता है एडमिशन, जानें कितनी है बीटेक की सीटें

Best BTech College: इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पहले जान लें. बिहार में इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी पटना का नाम सबसे ऊपर आता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Patna में बीटेक कोर्स में एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है और यहां बीटेक की कितनी सीटें हैं.

Best BTech College: बिहार में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो राजधानी पटना में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (IIT Patna) का नाम सबसे ऊपर आता है. बिहार में रहकर इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पहले जान लें. ऐसे में आइए जानते हैं कि IIT Patna में बीटेक की कितनी सीटें हैं और यहां बीटेक कोर्स में एडमिशन कितने मार्क्स पर होता है.

Best BTech College IIT Patna में कैसे होगा एडमिशन?

IIT पटना में BTech प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को JEE Advanced परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त करना होता है. प्रवेश प्रक्रिया JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से होती है. इसमें उम्मीदवारों को उनकी रैंक और पसंद के अनुसार सीटें आवंटित की जाती हैं. काउंसलिंग के दौरान छात्रों को ऑप्शन में आईआईटी पटना चुनना होगा.

IIT Patna BTech Seats: कितनी है बीटेक की सीटें?

IT पटना विभिन्न BTech प्रोग्राम्स में कुल 817 सीटें प्रदान करता है. जिनमें से 84 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए सुपरन्यूमेररी सीट्स के रूप में आरक्षित हैं. IIT पटना में BTech में प्रवेश के लिए JEE Advanced में प्राप्त मार्क्स के आधार पर छात्रों को कोर्स या ब्रांच मिलता है. बीटेक कोर्स के लिए सीटों की डिटेल्स नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं:-

ब्रांच / प्रोग्रामGender-Neutral सीटेंमहिला सीटेंकुल सीटें
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)691786
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)691786
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (AI & DS)401050
मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग401050
सिविल इंजीनियरिंग561470
केमिकल इंजीनियरिंग561470
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग691786
इंजीनियरिंग फिजिक्स30636

IIT Patna Expected Cut Off: कितना हो सकता है कट ऑफ?

ब्रांच / प्रोग्रामसंभावित क्लोजिंग रैंक (जनरल कैटेगरी)
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE)3100
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (AI & DS)4050
मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग4500
मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME)8300
सिविल इंजीनियरिंग13500
केमिकल इंजीनियरिंग14300

ये भी पढ़ें: Teacher Joining: बीएड का झंझट खत्म, अब इस परीक्षा से बन सकेंगे टीचर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel