23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: कई टॉप IITs से आगे निकला राजस्थान का ये कॉलेज, 64 लाख का हाईएस्ट प्लेसमेंट

Best BTech College: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. ऐसे में जो छात्र राजस्थान में रहकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं वो बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लें. राजस्थान के बेस्ट बीटेक कॉलेज की बात करें तो जयपुर में स्थित एनआईटी का नाम सबसे ऊपर आता है.

Best BTech College: जो छात्र राजस्थान में रहकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं वो बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लें. राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. राजस्थान के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT Jaipur) का नाम सबसे ऊपर आता है.

Best BTech College: बेस्ट कॉलेज पता करना जरूरी

इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो बेस्ट कॉलेज का चुनाव सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसा ही एक कॉलेज है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से बेहतर हो गया है. इस कॉलेज के बारे में यहां विस्तार से जान सकते हैं.

MNIT जयपुर प्लेसमेंट रिकॉर्ड

इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है. यहां का प्लेसमेंट पिछले सेशन में कई आईआईटी से बेहतर देखा गया है. जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद है. यहां मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 84 छात्रों को प्लेसमेंट सेशन में टॉप मिली है.

यूजी और पीजी में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच हैं. खास बात ये हैं कि हर ब्रांच में प्लेसमेंट के लिए जॉब ऑफर्स आते हैं. एमएनआईटी जयपुर में प्लेसमेंट के लिए कई मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं. कई कंपनियां तो ऐसी थीं, जो पहली बार भर्ती करने आई थीं.

64 लाख का हाईएस्ट प्लेसमेंट

मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) जयपुर में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया है. एमएनआईटी जयपुर में TCS, Infosys और Wipro जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखे गए हैं.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel