Best BTech College: अगर 12वीं के स्टूडेंट्स हैं या फिर इसी वर्ष यानि 2025 में 12वीं पास की है तो आपके लिए यह काम की खबर है. 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में करियर की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स का सपना टाॅप टेक कंपनी में जाॅब का होता है. इसके लिए कैंडिडेट्स IIT और NIT में एडमिशन चाहते हैं लेकिन हाई कंप्टीशन के कारण एडमिशन नहीं मिल पाता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. देश में अन्य कई संस्थान (Best BTech College) हैं जहां से इंजीनियरिंग के बाद Google और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में लाखों-करोड़ों की सालाना सैलरी पर प्लेसमेंट मिलता है और LPU उनमें से एक है. आइए जानते हैं इस संस्थान के बारे में विस्तार से.
इन छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस आसान (Best BTech College in Hindi)
पंजाब के जालंधर में स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University, LPU) के वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. अमन मित्तल ने बताया कि उनकी यूनिवर्सिटी से हर वर्ष हजारों छात्र एडमिशन लेते हैं और संस्थान के इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस काफी आसान है. देश के कई हिस्सों से बच्चे यहां एडमिशन लेते हैं. बिहार और झारखंड के छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस आसान है क्योंकि इन राज्यों के कुछ जिलों में संस्थान का रीजनल ऑफिस है. इन ऑफिस से छात्रों को बेहतर शिक्षा, सुविधाएं, और करियर के अवसर के बारे में जानकारी मिल जाती है.
यह भी पढ़ें- Best BTech College: माइक्रोसाॅफ्ट और Google में प्लेसमेंट देकर छा गया ये कॉलेज, ऐसे मिलता है एडमिशन
LPU में छात्रों के लिए खास सुविधाएं (Best BTech College)
- स्थानीय काउंसलिंग सेंटर- बिहार और झारखंड के कई शहरों में LPU के रीजनल ऑफिस हैं, जहां से छात्र प्रवेश प्रक्रिया, कोर्स और स्कॉलरशिप की जानकारी ले सकते हैं.
- भाषा और संस्कृति में मदद- हिंदी भाषी छात्रों के लिए विशेष काउंसलिंग दी जाती है, जिससे वे नए माहौल में आसानी से घुल-मिल सकें.
- ग्रामीण इलाकों तक पहुंच- LPU गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए खास कार्यक्रम चलाता है.
आसान और पारदर्शी एडमिशन प्रक्रिया (Best BTech College)
- छात्र LPU की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
- LPUNEST एक प्रवेश और स्कॉलरशिप परीक्षा है, जिससे छात्र पढ़ाई के साथ-साथ छात्रवृत्ति भी पा सकते हैं.
- एडमिशन प्रोसेस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जांच ऑनलाइन या नजदीकी सेंटर पर कराई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- SSC June Bharti 2025: 8 बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुरू, पूरी लिस्ट यहां देखें
लोकप्रिय कोर्स और स्काॅलरशिप (Best BTech College)
- टॉप कोर्स- संस्थान में 100 से ज्यादा पापुलर कोर्सेज हैं. इनमें B.Tech (Computer Science, AI & Data Science), BBA, होटल मैनेजमेंट, फार्मेसी और एग्रीकल्चर जैसे कोर्स बिहार और झारखंड के छात्रों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं.
- स्काॅलरशिप- इंस्टिट्यूट की ओर से कई स्काॅलरशिप योजनाएं भी चलाई जा रही है. LPU ने पिछले साल 100 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप दी. इस बारे में छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैं.
बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड (2024-25)
Best BTech कोर्सेज के लिए पहचान बनाने वाली लवली प्रोफशनल यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड लगातार बेहतर होता जा रहा है. यहां के स्टूडेंट्स को टाॅप टेक कंपनियां जाॅब ऑफर करती हैं. बीटेक के स्टूडेंट्स का पैकेज करोड़ों तक पहुंचा है. संस्थान में ऑफिर होने वाला हाईएस्ट पैकेज सालाना 2.5 करोड़ है. जाॅब देने वाली प्रमुख कंपनियों में Google, Amazon, Microsoft, Infosys, Wipro आदि शामिल हैं.
नई टेक्नोलॉजी और स्किल ट्रेनिंग (Best BTech College)
LPU ने AI, साइबर सिक्योरिटी, IoT, रोबोटिक्स और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे कोर्स शुरू किए हैं. छात्रों को स्किल लैब्स, कोडिंग क्लब, बूटकैंप्स और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स के जरिए प्रैक्टिकल नाॅलेज पर फोकस किया जाता है.
स्टार्टअप्स और इनोवेशन को बढ़ावा (Best BTech College)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) का एंटरप्रेन्योर और स्टार्टअप डिपार्टमेंट, साथ ही इनक्यूबेशन सेंटर, स्टूडेंट्स को बिजनेस सोच और स्टार्टअप कल्चर से जोड़ने का काम कर रहा है. यहां छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए जरूरी गाइडेंस, फंडिंग और सहयोग मिलता है. अब तक एलपीयू के इनक्यूबेशन सेंटर में 250 से ज्यादा स्टार्टअप्स शुरू हो चुके हैं. इनमें से कई स्टूडेंट्स ने अपने आइडिया को हकीकत में बदला है. इसका बेहतरीन उदाहरण है दिगंतारा (Digantara) – यह एक अंतरिक्ष तकनीक पर आधारित स्टार्टअप है, जिसे एलपीयू के पूर्व छात्र अनिरुद्ध शर्मा ने शुरू किया था. इस स्टार्टअप को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इसकी सराहना की.
प्रोफेशनल काउंसलर्स और वेलनेस वर्कशॉप्स की सुविधा
एलपीयू के स्टूडेंट्स ने और भी शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. एक स्टूडेंट-लीड स्टार्टअप है जिसे Google for Startups से 1.7 करोड़ के Google क्लाउड क्रेडिट मिले. इस स्टार्टअप में रिद्धिमा द्विवेदी ने फिनटेक सेक्टर में काम कर 5 करोड़ की फंडिंग प्राप्त की. एलपीयू न केवल स्टार्टअप्स को बढ़ावा देता है. यहां 24×7 हेल्पलाइन, प्रोफेशनल काउंसलर्स और वेलनेस वर्कशॉप्स की सुविधा है.