23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना JEE के इंजीनियरिंग कैसे करें? इन Entrance Exams के बाद ऐसे पा सकते हैं Best College

Best Engineering Colleges Without JEE 2025: अगर आपने JEE नहीं दिया है, तब भी इंजीनियरिंग का सपना अधूरा नहीं है. भारत में कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज ऐसे हैं, जहां अलग एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट बेसिस पर एडमिशन मिलता है. जानिए कैसे बिना JEE के भी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला पाया जा सकता है.

Best Engineering Colleges Without JEE 2025: हर साल लाखों छात्र JEE (Joint Entrance Examination) की तैयारी करते हैं जिससे उन्हें टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिल सके. लेकिन क्या आपको पता है कि बिना JEE के भी आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं? अगर नहीं तो आप यहां बेस्ट ऑप्शन देख सकते हैं. क्योंकि देशभर में जेईई के बगैर इंजीनियरिंग के लिए अच्छे काॅलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो इंजीनियरिंग करने का मौका देते हैं. यहां Best Engineering Colleges Without JEE 2025 विस्तार से देखें.

बिना JEE के इंजीनियरिंग कैसे करें?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिना JEE के इंजीनियरिंग कैसे करें? (Best Engineering Colleges Without JEE 2025) की जानकारी इस प्रकार है-

राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं (State-Level Entrance Exams)

कुछ राज्य अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिनके माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

डायरेक्ट एडमिशन (Direct Admission in Private Colleges)

कई निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बिना एंट्रेंस टेस्ट के 12वीं के अंकों के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है।

डिप्लोमा टू डिग्री प्रोग्राम (Lateral Entry after Diploma)

अगर आपने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया है, तो आप सीधे इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए कुछ संस्थान अपनी एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं।

Deemed Universities and Private Institutes

कुछ डीम्ड यूनिवर्सिटी जैसे SRM, VIT, और BITS अपने निजी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करते हैं या 12वीं के अंकों के आधार पर भी एडमिशन देते हैं। कुछ विश्वविद्यालय AICTE से मान्यता प्राप्त ऑनलाइन/डिस्टेंस इंजीनियरिंग कोर्स भी ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

Best Engineering Colleges Without JEE 2025

यहां Best Engineering Colleges Without JEE 2025 की लिस्ट इस प्रकार है-

ऑप्शनडिटेलप्रवेश प्रक्रिया
MHT-CET (महाराष्ट्र)महाराष्ट्र राज्य की परीक्षास्कोर के आधार पर प्रवेश
COMEDK (कर्नाटक)कर्नाटक के प्राइवेट कॉलेजCOMEDK स्कोर
UPSEE (उत्तर प्रदेश)अब AKTU द्वारा काउंसलिंग12वीं के अंक या अन्य एग्जाम
SRMJEEESRM यूनिवर्सिटी की परीक्षाअपने एंट्रेंस स्कोर या 12वीं
VITEEEVIT यूनिवर्सिटी की परीक्षाVITEEE स्कोर
डायरेक्ट एडमिशनप्राइवेट कॉलेजों में12वीं के मार्क्स के आधार पर
लेटरल एंट्रीडिप्लोमा के बादसंस्थान की प्रवेश प्रक्रिया

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

टाॅप काॅलेज (Best Engineering Colleges Without JEE 2025)

यहां Best Engineering Colleges Without JEE 2025 की लिस्ट इस प्रकार है-

कॉलेज या यूनिवर्सिटीऑप्शनप्रवेश प्रक्रिया
Punjab Technical University (PTU)सरकारी12वीं के अंक + काउंसलिंग
Maharashtra State Engineering Colleges (CAP Admission)सरकारीMHT-CET स्कोर
Dr APJ Abdul Kalam Technical University (AKTU), UPसरकारी12वीं के अंक / CUET / काउंसलिंग
Anna University, Tamil NaduसरकारीTNEA (12वीं के आधार पर मेरिट)
Bangalore Institute of Technology (BIT)प्राइवेटCOMEDK स्कोर
Vellore Institute of Technology (VIT)डीम्डVITEEE / 12वीं मेरिट
SRM Institute of Science and Technologyडीम्डSRMJEEE / 12वीं मेरिट
Lovely Professional University (LPU)प्राइवेटLPUNEST / 12वीं मेरिट
KIIT Bhubaneswarडीम्डKIITEE / 12वीं मेरिट
Chandigarh Universityप्राइवेटCUCET / 12वीं मेरिट

Admission से पहले क्या करें छात्र?

Best Engineering Colleges Without JEE 2025 में एडमिशन से पहले छात्र यह चेक कर लें कि कॉलेज और कोर्स AICTE/UGC से मान्यता प्राप्त हो. फीस स्ट्रक्चर और प्लेसमेंट रिकॉर्ड की जांच जरूर करें. कॉलेज के रिव्यू और एलुमनाई फीडबैक पढ़ें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel