23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best MBA Colleges in India: एमबीए का नंबर 1 कॉलेज, टॉप मार्क्स वालों को मिलता है एडमिशन, प्लेसमेंट सीधे Google और Microsoft में

Best MBA Colleges in India: भारत का नंबर 1 MBA कॉलेज जहां सिर्फ टॉप मार्क्स वाले ही एडमिशन पाते हैं. यहां से पढ़ाई कर छात्रों को गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलती है. IIM अहमदाबाद में कड़ी प्रतियोगिता के बाद ही प्रवेश संभव है. उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई और बेहतरीन प्लेसमेंट इसे खास बनाते हैं. अगर आपका सपना भी टॉप MBA कॉलेज में जाना है, तो सही जगह पर आए हैं.

Best MBA Colleges in India in Hindi: देशभर में मैनेजमेंट की पढ़ाई को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है और जब MBA की बात आती है, तो सबसे पहले नाम आता है IIM अहमदाबाद का. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के मुताबिक, IIM अहमदाबाद ने 83.32 स्कोर के साथ लगातार पांचवीं बार देश के टॉप बिजनेस स्कूलों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे अधिकांश छात्र IIM-A को अपना सपना मानते हैं. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iima.ac.in पर प्रवेश और पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

IIM अहमदाबाद में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?

IIM अहमदाबाद विभिन्न तरह के मैनेजमेंट प्रोग्राम ऑफर करता है, जो छात्रों की शिक्षा, अनुभव और पेशेवर ज़रूरतों के अनुसार डिजाइन किए गए हैं. संस्थान का प्रमुख कोर्स दो वर्षीय PGP-MBA है, जो सामान्य मैनेजमेंट पर केंद्रित है और विभिन्न विषयों जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी में गहन अध्ययन कराता है. इसके अलावा, PGP-FABM कृषि और फूड बिजनेस पर आधारित एक विशेष कोर्स है.

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM-A एक वर्षीय PGPX (एग्जीक्यूटिव MBA) कोर्स भी चलाता है, जिसमें इंटरनेशनल एक्सपोजर और लीडरशिप डेवलपमेंट पर खास फोकस रहता है. वहीं, जो लोग नौकरी के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए दो वर्षीय ऑनलाइन e-PGP कोर्स उपलब्ध है, जो पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

MBA की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

IIM अहमदाबाद में फीस अलग-अलग कोर्स और आवासीय सुविधा के आधार पर तय होती है. PGP-MBA कोर्स की कुल फीस लगभग 26.5 लाख है, जिसमें ट्यूशन, हॉस्टल, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं. इसके अलावा मेस और व्यक्तिगत खर्च 2-3 लाख तक हो सकते हैं. PGP-FABM कोर्स की फीस 18.3 लाख है.

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एक वर्षीय PGPX कोर्स की फीस 34.15 लाख (सिंगल स्टूडेंट) और 36.2 लाख (शादीशुदा स्टूडेंट्स के लिए) होती है. ऑनलाइन e-PGP कोर्स की फीस 10 लाख के करीब है. विदेशी छात्रों के लिए फीस यूएस डॉलर में ली जाती है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 25 से 41 लाख तक होती है.

पढ़ें: Best MBA college Bihar: IIM से सस्ता, प्लेसमेंट में जबरदस्त, बिहार का ये मैनेजमेंट कॉलेज हर छात्र को देता है जॉब!

स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की सुविधा

IIM अहमदाबाद छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप प्रदान करता है. नीड-बेस्ड स्कॉलरशिप के तहत हर साल 15,000 से लेकर 2 लाख तक की मदद दी जाती है, जो उन छात्रों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय 15 लाख से कम है. इसके अलावा, मेरिट-बेस्ड स्कॉलरशिप में आदित्य बिरला, ओपी जिंदल जैसी प्रतिष्ठित स्कीमें शामिल हैं.

संस्थान SC/ST/OBC/EWS, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और डिफेंस बैकग्राउंड वाले छात्रों को विशेष स्कॉलरशिप भी देता है. बैंकिंग सहायता के लिए, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई राष्ट्रीय बैंक बिना किसी गारंटी के 30 लाख तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराते हैं, जिसकी ब्याज दर लगभग 9.35% होती है और चुकाने की अवधि 15 साल तक की हो सकती है.

Best MBA Colleges in India in Hindi: कैसे मिलेगी IIM-A में सीट?

IIM अहमदाबाद की हर कोर्स के लिए अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया तय है. PGP-MBA और PGP-FABM के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (कम से कम 50% अंक) होना जरूरी है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह सीमा 45% है. प्रवेश के लिए CAT स्कोर अनिवार्य होता है, जिसके बाद AWT (एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट), पर्सनल इंटरव्यू और एप्लिकेशन रेटिंग के आधार पर फाइनल चयन होता है.

PGPX (एग्जीक्यूटिव MBA) में एडमिशन के लिए स्नातक डिग्री के साथ कम से कम 4 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है. इस कोर्स के लिए CAT या GMAT स्कोर मान्य होता है. इंटरनेशनल आवेदकों के लिए GMAT अनिवार्य है. ऑनलाइन e-PGP में प्रवेश के लिए भी स्नातक डिग्री और न्यूनतम 3 साल का अनुभव जरूरी है. CAT या समकक्ष परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद चयन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Bihar Best Colleges: बिहार का ये कॉलेज है बेस्ट, डिग्री से पहले जॉब हो जाती है कन्फर्म

IIM-A क्यों है कंपनियों की पहली पसंद?

IIM अहमदाबाद का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भारत में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. 2023 बैच की प्लेसमेंट दर 98.57% रही. PGP-MBA प्रोग्राम का औसत पैकेज 32.79 लाख प्रति वर्ष और PGPX प्रोग्राम का 35.68 लाख रहा. FABM कोर्स से छात्रों को 18-20 लाख तक का सालाना पैकेज मिला.

सबसे ऊंचा अंतरराष्ट्रीय पैकेज 1.15 करोड़ (PGP) और 1.08 करोड़ (PGPX) दर्ज किया गया, जबकि घरेलू स्तर पर अधिकतम पैकेज 61.49 लाख रहा. कंसल्टिंग, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी और FMCG जैसे क्षेत्रों में प्लेसमेंट हुआ, जिनमें McKinsey, BCG, Goldman Sachs, Amazon, Google, HUL जैसी नामचीन कंपनियां शामिल थीं.

पढ़ें: Success Story: गाजीपुर के अभिनंदन यादव ने 16 बार की असफलता के बाद UPSC CAPF में रच दिया इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel