23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best MBBS College: AIIMS देवघर में कितनी है एमबीबीएस की सीटें, जानें NEET में कितने मार्क्स पर एडमिशन

Best MBBS College: मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट यूजी में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा. ऐसे में जो छात्र झारखंड में रहकर एमबीबीएस करना चाहते हैं वो एम्स देवघर में दाखिला ले सकते हैं. एम्स देवघर का नाम देश के टॉप MBBS कॉलेज की लिस्ट में शामिल हो चुका है.

Best MBBS College: देशभर में AIIMS को मेडिकल में टॉप माना जाता है. AIIMS देवघर भी इसी प्रतिष्ठा का हिस्सा है. यहां हर साल नीट यूजी स्कोर के माध्यम से MBBS में एडमिशन मिलता है. चलिए विस्तार से समझते हैं: झारखंड के बेस्ट मेडिकल कॉलेज की बात करें तो ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS Deoghar) में एडमिशन ले सकते हैं. आइए इस कॉलेज की सीटों और फीस की डिटेल्स जानते हैं.

Best MBBS College AIIMS Deoghar: बेस्ट एमबीबीएस कॉलेज

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) देवघर, झारखंड राज्य में स्थित एक उभरता हुआ मेडिकल कॉलेज है, जो केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह संस्थान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत स्थापित किया गया है.

AIIMS Deoghar Admission Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

AIIMS Deoghar MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?

AIIMS देवघर में फिलहाल MBBS की कुल 125 सीटें हैं. इनमें से कुछ सीटें आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC, EWS के लिए होती हैं. हर साल NEET परीक्षा के जरिए ही इन सीटों पर एडमिशन होता है. नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद इस कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

AIIMS देवघर में एडमिशन के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को आमतौर पर 620 – 650+ अंक की आवश्यकता होती है. OBC और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए यह सीमा थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होती है. हालांकि कट ऑफ और एडमिशन की डिटेल्स के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाना होगा.

AIIMS देवघर न केवल झारखंड बल्कि पूर्वी भारत के लाखों छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है. यहां से MBBS करने वाले छात्र देश और विदेश में मेडिकल करियर बना सकते हैं. यह संस्थान शोध, चिकित्सा और सेवा तीनों क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.

AIIMS Deoghar Fee: कितनी है फीस?

क्रमांकमद का नामराशि (₹)मद का नामराशि (₹)
1पंजीकरण शुल्क (Registration Fee)25.00हॉस्टल किराया (Hostel Rent*)990.00
2सावधि धनराशि (Caution Money)100.00जिमखाना शुल्क (Gymkhana Fee)220.00
3ट्यूशन शुल्क (Tuition Fee)1350.00पॉट फंड (Pot Fund)1320.00
4प्रयोगशाला शुल्क (Laboratory Fee)90.00बिजली शुल्क (Electricity Charges)198.00
5छात्र संघ शुल्क (Student Union Fee)63.00मेस सुरक्षा (वापसी योग्य)500.00
6हॉस्टल सुरक्षा (वापसी योग्य)1000.00
अन्य मदों का कुल 4228.00 शैक्षणिक मदों का कुल1628.00
कुल योग5856.00

साल 2024 के फीस स्ट्रक्चर के अनुसार, एम्स देवघर में एडमिशन फीस 5,856 रुपये है. वहीं, मेस की फीस 10,500 रुपये थी. इसके अलावा सिक्योरिटी के तौर पर 3,000 रुपये जमा करने होंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्रों को हॉस्टल फीस के तौर पर 1000 रुपये जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें: NEET UG में पूरे 720 मार्क्स, गुनमय को रैंक 1, AIIMS दिल्ली में एडमिशन

नोट: एम्स देवघर में एडमिशन की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त डेटा के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर की तरफ से कुछ अतिरिक्त नहीं जोड़ा गया है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel