Best MBBS College: 12वीं के बाद बहुत से छात्र मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. हाल ही में नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और अब नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) के लिए कांउसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं.
Top Medical College Ranking: किस आधार पर तय होती है मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग
मेडिकल कॉलेज (Medical College) में दाखिला लेने के लिए ये देखना जरूरी है कि उस कॉलेज की रैंकिंग और फीस स्ट्रक्चर है क्या है. मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि स्टूडेंट्स की संख्या और उनका पास प्रतिशत, अकैडमिक परफॉर्मेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च आदि पर निर्भर करता है.
किस आधार पर तय होती है मेडिकल कॉलेज की रैंकिंग
- अकैडमिक परफॉर्मेंस
- स्टूडेंट्स की संख्या और उनका पास प्रतिशत
- इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं
- रिसर्च एंड इनोवेशन
Best MBBS College: देखें टॉप मेडिकल कॉलेज के नाम
यदि आप भी बेस्ट मेडिकल कॉलेज (Best Medical College) की तलाश में हैं तो यहां देखें टॉप 10 मेडिकल कॉलेज के नाम, रैंकिंग और उनकी फीस (लगभग में)-
कॉलेज का नाम | रैंकिंग | फीस (रुपये) |
एम्स दिल्ली | 1 | 6,000-7,000 |
PGIMER, चंडीगढ़ | 2 | 6,000–10,000 |
सीएमसी वेल्लोर | 3 | 1.5-2 लाख |
एएफएमसी, पुणे | 4 | 30,000-40,000 |
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), दिल्ली | 5 | 11,000–15,000 |
JIPMER, पुडुचेरी | 6 | 35,000-50,000 |
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल | 7 | 15-18 लाख |
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ | 8 | 55,000-60,000 |
IMS BHU वाराणसी | 9 | 5,000-20,000 |
सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरु | 10 | 6-7 लाख |
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीस सालाना (प्रति वर्ष) है और अनुमानित है.
यह भी पढ़ें- इतनी सारी डिग्रियां! कौन हैं ये IAS, IIT-IIM से की है पढ़ाई, पायलट की ट्रेनिंग
यह भी पढ़ें- NTA UGC NET Result Cut off: इतिहास में JRF के लिए 180 मार्क्स पर होगा सेलेक्शन, देखें अन्य Subjects का कटऑफ