23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best MBBS College: लाखों की फीस का झंझट नहीं, सिर्फ इतने हजार में एमबीबीएस, NEET UG Result 2025 के बाद लें एडमिशन

Best MBBS College: अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं और बहुत कम फीस में तो फिर यह लेख आपके लिए है. यहां आपको नीट 2025 रिजल्ट के बाद बेस्ट एमबीबीएस काॅलेज के बारे में बताया जा रहा है. यहां आप NEET UG Result 2025 के बाद लें एडमिशन का प्रोसेस जानें.

Best MBBS College in Hindi: NEET UG Result 2025 के बाद अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में एमडी, एमएस या अन्य स्पेशलाइजेशन कोर्स करना चाहते हैं तो PGIMER Chandigarh आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस संस्थान में मेडिकल कोर्स की फीस बहुत कम है और यह संस्थान न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी क्वालिटी एजुकेशन, रिसर्च और मेडिकल ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं Best MBBS College in India के बारे में विस्तार से.

PGIMER की स्थापना और विशेषता (Best MBBS College)

संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी. यह संस्थान केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और चंडीगढ़ में स्थित है. इसे भारत के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल संस्थानों में गिना जाता है.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस

कोर्स, एडमिशन और सीटें (Best MBBS College in Hindi)

PGIMER Chandigarh में एडमिशन के लिए NEET-UG और INI CET जैसी परीक्षाएं पास करना जरूरी होता है. PGIMER खासतौर पर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स जैसे- MD (Doctor of Medicine), MS (Master of Surgery), और DM/MCh के लिए जाना जाता है. हालांकि इसमें MBBS की भी सीमित सीटें उपलब्ध हैं-

  • MBBS की कुल सीटें: 610
  • MD/MS और अन्य PG कोर्सेस: AIIMS जैसी संस्थाओं की तरह highly competitive

फीस स्ट्रक्चर (Best MBBS College in Hindi)

  • जनरल कैटेगरी के लिए MBBS फीस: 24,979
  • SC/ST कैटेगरी के लिए फीस: 19,879.

यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: लंदन पढ़ने जा रही थी रिक्शा चालक की बेटी…जिंदगी के साथ बिखर गए सपने, दर्दनाक हादसे ने छीन लीं खुशियां

क्यों चुनें PGIMER? (Best MBBS College PGIMER Chandigarh)

  • देशभर से आने वाले छात्रों के लिए टॉप-क्लास फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर
  • 24×7 हॉस्पिटल फैसिलिटी और लाइव क्लिनिकल ट्रेनिंग
  • प्लेसमेंट और रिसर्च के बेहतरीन अवसर.

नोट- Best MBBS College PGIMER Chandigarh की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel