BHU Admission 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सत्र 2025-26 के लिए यूनिवर्सिटी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी यूजी कोर्सेज में एडमिशन केवल CUET-UG 2025 स्कोर के आधार पर ही किया जाएगा. इच्छुक छात्र 31 जुलाई की रात 11:59 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
415 कोर्स और 1553 विषय समूहों में मिलेगा मौका
प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि इस वर्ष बीएचयू में कुल 415 यूजी प्रोग्राम और 1553 विषय समूहों के लिए सीटें उपलब्ध हैं. अकेले BA कोर्स के लिए 282 विषय समूह बनाए गए हैं. वहीं B.Sc, B.Com, BPA, BFA, कृषि और अन्य क्षेत्रों में भी विविध कोर्स उपलब्ध हैं. विश्वविद्यालय ने इस बार यूजी एडमिशन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए CAP UG 2025 (Combined Allotment Program) लागू किया है.
13 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन के पात्र
एनटीए द्वारा आयोजित CUET-UG परीक्षा में शामिल सभी 13 लाख अभ्यर्थी बीएचयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. देशभर से छात्र आगामी 15 दिनों तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
फीस संरचना
- सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के लिए 250 रुपए
पीजी में भी तेजी से भर रही सीटें
पीजी कोर्सों के पहले चरण में अब तक 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने सीट लॉक कर ली है. अब लगभग 2500 सीटें शेष हैं और दूसरे चरण की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी.
Also Read: UP Top University: JEE Main वालों की पहली पसंद है ये यूनिवर्सिटी, मिल गया एडमिशन तो चमक जाएगी किस्मत