BHU UG Admission 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इस वर्ष एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के स्कोर के आधार पर हो रहा है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2 अगस्त 2025 कर दिया गया है. ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास यह सुनहरा मौका है.
BHU UG Admission 2025: स्पोर्ट्स कोटा की डेट
बीपीए (BPA), बीएफए (BFA) और स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए 13 से 16 अगस्त तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा 4 और 5 अगस्त को पंजीकरण सुधार (correction) का विकल्प भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा. सभी संबंधित छात्रों को समय रहते पोर्टल पर लॉग इन कर जरूरी बदलाव करने होंगे.
BHU UG Admission 2025 शेड्यूल
प्रोसेस | डेट |
---|---|
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख | 2 अगस्त 2025 |
पंजीकरण संशोधन पोर्टल | 4 – 5 अगस्त 2025 |
सीट आवंटन (पहला चरण) | 8 अगस्त 2025 |
सीट आवंटन (दूसरा चरण) | 11 अगस्त 2025 |
सीट आवंटन (तीसरा चरण) | 14 अगस्त 2025 |
सीट आवंटन (चौथा चरण) | 18 अगस्त 2025 |
प्रैक्टिकल परीक्षा (BPA/BFA/कोटा) | 13 – 16 अगस्त 2025 |
विभाग में रिपोर्टिंग | 25 अगस्त 2025 |
कक्षाएं आरंभ | 28 अगस्त 2025 |
स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन | 11 – 16 अगस्त 2025 |
स्पॉट राउंड (दो चरण) | 18 व 22 अगस्त 2025 |
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले bhuonline.in वेबसाइट पर जाएं.
- ‘UG Admission 2025’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- लॉगिन कर के सभी जरूरी जानकारियां भरें.
- CUET UG स्कोर और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
- रजिस्ट्रेशन की डेट पहले 31 जुलाई थी अब 2 अगस्त 2025 कर दी गई है.
सीट अलॉटमेंट
सीट आवंटन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी. इसके बाद क्रमशः 11, 14 और 18 अगस्त को दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सीट अलॉटमेंट होगा. जिन छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 25 अगस्त तक संबंधित विभागों में रिपोर्ट करना होगा. विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं 28 अगस्त 2025 से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है?