Bihar 11th Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए डिटेल्स अपलोड करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र समय पर आवेदन कर सकें और किसी को मौका चूकने का डर न रहे. बिहार बोर्ड की ओर से सभी इंटर कॉलेजों और स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे OFSS पोर्टल ofssbihar.in पर जरूरी जानकारी सही समय पर अपलोड करें ताकि मेरिट लिस्ट जारी करने में कोई समस्या न हो.
Bihar 11th Admission 2025: ऐसे करें आवेदन
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए OFSS यानी Online Facilitation System for Students पोर्टल शुरू किया है. आवेदन के दौरान अपने दस्तावेज जैसे 10वीं का मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र तैयार रखें. आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले ofssbihar.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर, ईमेल और जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- 11वीं में एडमिशन का आवेदन फॉर्म भरें.
- अपने पसंद के स्कूल या कॉलेज का चुनाव करें.
BSEB ने दी जानकारी
#BSEB #BiharBoard #Bihar #INTER_ADMISSION pic.twitter.com/rayASxbrjH
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 29, 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूरी
छात्रों के आवेदन भरने के बाद बिहार बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को उनके पसंद के स्कूल या कॉलेज में सीट अलॉट की जाएगी. अगर किसी कारणवश पहले राउंड में सीट नहीं मिलती है तो बाद में सेकंड या थर्ड राउंड में मौका दिया जाएगा. सीट कन्फर्म होने के बाद छात्र को संबंधित स्कूल या कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा. बिहार बोर्ड हर साल लाखों छात्रों को इंटरमीडिएट में दाखिले का मौका देता है.
Central Government Job 2025: 12वीं पास को मिलेगी केंद्रीय विभागों में नौकरी, यहां तुरंत करें आवेदन