24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar BEd की 7823 सीटें खाली, दो राउंड के बाद 78.9% सीटों पर एडमिशन

Bihar BEd Admission 2025: बिहार में बीएड एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. 2 अगस्त को बीएड काउंसलिंग में दो राउंड पूरा होने के बाद राज्य में बीएड की 7823 सीटें खाली रह गई हैं. राज्य के बीएड कॉलेजों में सेकेंड राउंड की एडमिशन (Bihar BEd Admission 2025) प्रक्रिया दो अगस्त को समाप्त हो गई.

Bihar BEd Admission 2025: बिहार बीएड एडमिशन 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में सेकेंड राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 2 अगस्त को समाप्त हो चुकी है. इस राउंड में कुल 15732 स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की गई थी. हालांकि इनमें से केवल 8358 छात्रों ने ही अपना दाखिला सुनिश्चित किया. इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने या तो सीट नहीं ली या अन्य विकल्प को प्राथमिकता दी.

Bihar BEd Admission 2025: कुल 78.9% सीटें भरी

राज्य में बीएड की कुल 37,150 सीटें हैं. अभी तक केवल 29,327 सीटों पर ही एडमिशन हो पाया है. यानी करीब 78.9 प्रतिशत सीटों पर स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है. सेकेंड राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 7823 सीटें खाली रह गई हैं.

Bihar BEd Admission 2025 2nd Round Counselling Cutoff

Bihar BEd College List: बिहार में कितने कॉलेज?

कॉलेज का नाम
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर
भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, ललू नगर, मधेपुरा
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा
के. एस. डी. संस्कृत यूनिवर्सिटी, दरभंगा
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा
मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया
मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी यूनिवर्सिटी, पटना
मुंगेर यूनिवर्सिटी, मुंगेर
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना
पटना यूनिवर्सिटी, पटना
पूर्णिया यूनिवर्सिटी, पूर्णिया
तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, भागलपुर
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा

तीसरे राउंड की उम्मीद

अब जब सेकेंड राउंड के बाद भी हजारों सीटें खाली रह गई हैं, तो उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरा राउंड भी आयोजित किया जा सकता है. इससे उन छात्रों को मौका मिलेगा जो अब तक किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए हैं. राज्य सरकार और नोडल एजेंसी जल्द ही इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी कर सकती है. अगर तीसरा राउंड होता है तो यह कई स्टूडेंट्स के लिए अंतिम अवसर साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: SSC चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी! कहा- गड़बडियां हुईं, लेकिन ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को नहीं दी जिम्मेदारी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel