24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Best College: बिहार का टॉप B. Arch कॉलेज, जहां मिलती है लाखों की प्लेसमेंट, ऐसे मिलता है एडमिशन

Bihar Best College: NIT पटना बिहार का एकमात्र प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान है जो B.Arch. कोर्स कराता है. यहां एडमिशन JEE Main के जरिए होता है और प्लेसमेंट के अच्छे अवसर मिलते हैं. जानें फीस, कोर्स डिटेल और प्रवेश प्रक्रिया.

Bihar Best College in Hindi: बिहार में आर्किटेक्चर की पढ़ाई की नींव सबसे पहले बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE), पटना में रखी गई थी. यहां आर्किटेक्चर विभाग की स्थापना साल 1979 में हुई थी. उस समय यह कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध था. इसके बाद साल 2004 में BCE को NIT पटना में बदला गया और यह संस्थान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन आ गया. आर्किटेक्चर विभाग का नाम साल 2020 में बदलकर ‘विभाग आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग’ रखा गया, जो अब देश के अग्रणी शैक्षणिक विभागों में से एक है. 

NIT Patna: कौन-कौन से कोर्स होते हैं यहां

NIT पटना के इस विभाग में तीन मुख्य कोर्स कराए जाते हैं. पहला है बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch.), जो एक पांच वर्षीय स्नातक कोर्स है. दूसरा कोर्स है मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग (MURP), जो दो साल का परास्नातक कोर्स है और इसकी शुरुआत 2012-13 सत्र से हुई थी. तीसरा कोर्स है पीएचडी प्रोग्राम, जो 2009 से चालू है.  इसमें छात्र आर्किटेक्चर, प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, लैंडस्केप, ट्रांसपोर्ट आदि जैसे विषयों पर शोध कर सकते हैं. 

पढ़ें: JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड में रैंक 30,000 तक पहुंचा तो भी चिंता नहीं! ये हैं आपके लिए बेहतरीन IITs और कोर्स

B.Arch. कोर्स की प्रमुख जानकारी

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch.) कोर्स की अवधि 5 साल यानी 10 सेमेस्टर होती है.  यह कोर्स काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) से मान्यता प्राप्त है. देशभर में आर्किटेक्चर कोर्सेज की गुणवत्ता के लिए जारी NIRF रैंकिंग 2024 में इसे 27वां स्थान मिला है. यह कोर्स छात्रों को भवनों के डिजाइन, निर्माण, पर्यावरणीय सजगता और रचनात्मक सोच की गहराई से जानकारी देता है. 

NIT Patna BArch Admission: एडमिशन की प्रक्रिया

इस कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले छात्र को JEE Main का पेपर-2 देना होता है.  इसके स्कोर के आधार पर काउंसलिंग प्रक्रिया JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) के जरिए होती है. छात्र का 12वीं में गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. कुल 45 सीटें उपलब्ध होती हैं, जिनमें कटऑफ और रैंक के अनुसार सीट आवंटित की जाती है. 

पढ़ें: Success Story: 500 बार रिजेक्ट हुए, लेकिन नहीं मानी हार, Tier-III कॉलेज के सागर कुमार ने Google में पाई ड्रीम जॉब

कितनी लगती है कुल फीस

इस कोर्स की ट्यूशन फीस 6,25,000 है, जो पांच सालों में चुकाई जाती है. पहले साल की कुल फीस करीब 1,65,700 होती है जिसमें ट्यूशन के साथ अन्य फीस भी शामिल हैं. एक बार का एडमिशन फीस 1,000 और पांच साल की होस्टल फीस करीब 2,40,000 होती है. कुल मिलाकर पूरे कोर्स का अनुमानित खर्च करीब 9.45 लाख बैठता है. 

प्लेसमेंट और करियर के अवसर

NIT पटना के आर्किटेक्चर छात्रों को अच्छे प्लेसमेंट अवसर भी मिलते हैं. यहां से निकलने वाले छात्रों को Microsoft, Amazon, Goldman Sachs, Flipkart, Deloitte जैसी बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका मिलता है. हाल के वर्षों में औसत पैकेज 8.5 लाख, सबसे ज्यादा पैकेज 19 लाख और न्यूनतम पैकेज 6 लाख तक गया है. संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों को हर स्तर पर मार्गदर्शन और सपोर्ट देती है. 

पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट

संस्थान की खास बातें

NIT पटना की स्थापना साल 1886 में हुई थी और यह देश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है. यह संस्थान UGC, AICTE और शिक्षा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है.  यहां BTech, BArch, MTech, MURP और PhD जैसे प्रमुख कोर्स संचालित होते हैं.  कुल मिलाकर संस्थान में 10 विभाग हैं और यह पटना, बिहार में स्थित है. 

नोट: प्रवेश प्रक्रिया, फीस और प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी समय के साथ बदल सकती है. कृपया सटीक और अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel