Bihar Best MBBS Colleges List in Hindi: अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे हैं तो आपको बेस्ट काॅलेज का सेलेक्शन करना होगा. NEET Result 2025 के बाद मेडिकल काॅलेजों में एडमिशन के लिए प्रोसेस शुरू हो जाएगा. NEET UG 2025 के परिणामों के साथ राज्य के सरकारी MBBS कॉलेजों में प्रवेश की होड़ सबसे ज्यादा रहती है. हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस लेख में आपको बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges) के बारे में बताया जा रहा है जहां एडमिशन फीस स्ट्रक्चर और NEET-कटऑफ पर निर्भर करता है.
बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges)
बिहार के टाॅप मेडिकल काॅलेज (Bihar Best MBBS Colleges) की लिस्ट इस प्रकार है-
नोट- नीट रिजल्ट के बाद एडमिशन, कटऑफ और रैंक की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोर्स से पहले फीस, रैंक और एडमिशन आदि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.
यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर, यहां देखें स्कोरकार्ड और आगे का प्रोसेस
एडमिशन प्रक्रिया (Bihar Best MBBS Colleges)
- NEET UG 2025 स्कोर और रैंक- NTA द्वारा जारी
- राज्य पात्रता- बिहार का निवास और सामान्य शिक्षण योग्यता
- BCECEB Counseling- फीस भुगतान और दस्तावेज सत्यापन
- सीट अलॉटमेंट- कटऑफ स्कोर और प्राथमिकता के आधार पर.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर-की यहां देखें, Result पर है ये बड़ी अपडेट