24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCECEB सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 13000 से अधिक सीटों पर JEE Main स्कोर से एडमिशन

Bihar BTech Admission 2025: बिहार BTech एडमिशन 2025 के लिए BCECEB आज पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा. JEE Main स्कोर के आधार पर राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13,860 से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. छात्र BCECEB की वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और तय तारीखों पर एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Bihar BTech Admission 2025: अगर आप बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक (B.Tech) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है. BCECEB (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद) आज यानी 3 जुलाई 2025 को पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करने जा रहा है. यहां Bihar BTech Admission 2025 विस्तार से देखें.

Bihar BTech Admission 2025: इतने कॉलेजों में होगा एडमिशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल 13,860 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा CIPET बिहटा की 75 सीटें, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ वुमन टेक्नोलॉजी, दरभंगा की 120 सीटें, डेयरी टेक्नोलॉजी की 34 सीटें, और 4 सेल्फ फाइनेंस सीटें भी शामिल हैं.

ऐसे मिलेगा एडमिशन

इन सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए NTA द्वारा आयोजित JEE Main 2025 स्कोर को मान्यता दी गई है. BCECEB के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार में पिछले पांच वर्षों से JEE Main स्कोर के आधार पर ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला हो रहा है.

Bihar BTech Admission 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियातारीख
प्रथम सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी3 जुलाई 2025
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड4 से 7 जुलाई 2025
प्रथम राउंड में एडमिशन5 से 7 जुलाई 2025
द्वितीय राउंड की प्रोविजनल लिस्ट10 जुलाई 2025
आपत्ति दर्ज करने की तिथि11 से 12 जुलाई 2025
द्वितीय राउंड की फाइनल लिस्ट14 जुलाई 2025
द्वितीय राउंड अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड15 से 18 जुलाई 2025
द्वितीय राउंड में एडमिशन व डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन16 से 18 जुलाई 2025

कैसे होगा एडमिशन?

  • पहले छात्रों को BCECEB की वेबसाइट पर चॉइस फिलिंग और मेरिट के आधार पर रजिस्ट्रेशन करना होता है.
  • सीट अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट के अनुसार होता है.
  • फिर निर्धारित तिथियों पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाती है.

यह भी पढ़ें- BTECH IIT CUTOFF 2025: बीटेक में किस रैंक पर मिलेगी CSE ब्रांच? IIT Bombay या Madras के लिए चाहिए इतने अंक

यह भी पढ़ें- Elon Musk Hiring 2025: Elon Musk की कंपनी में काम करने का मौका, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सैलरी, मिलेगी ये सुविधा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel