27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar BTech College: बिहार में बीटेक एडमिशन शुरू, इस दिन आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, देखें शेड्यूल

Bihar BTech College: बिहार में बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसलिंग की प्रक्रिया BCECEB के द्वारा पूरी कराई जाएगी. इसमें जेईई मेन स्कोर के आधार पर दाखिला होगा. ऐसे में जो छात्र बिहार में रहकर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Bihar BTech College: बिहार में बीटेक कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार दाखिला जेईई मेन (JEE Main) स्कोर के आधार पर होगा. राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला इसी प्रक्रिया के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. बता दें कि इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स महत्वपूर्ण तारीखों का विशेष ध्यान रखें.

Bihar BTech College Admission: जेईई मेन स्कोर से होगा दाखिला

इस साल बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा के स्कोर को ही आधार बनाया गया है. यानी जो भी छात्र बिहार के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें जेईई मेन में क्वालीफाई होना जरूरी है. BCECEB की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें जेईई मेन रोल नंबर, स्कोर कार्ड, जन्मतिथि, शिक्षा से जुड़े दस्तावेज आदि की जानकारी भरनी होती है.

Bihar BTech College Admission Counselling Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

ऑनलाइन मोड में होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में की जा रही है. छात्र BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फिर चॉइस फिलिंग यानी कॉलेज और ब्रांच की प्राथमिकता भरनी होगी. इसके बाद बोर्ड की ओर से सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. हर राउंड के बाद छात्रों को अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराना होता है.

BCECEB Counselling Schedule: देखें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल

क्रम संख्याCounselling Scheduleमहत्वपूर्ण तारीखें
1.रैंक कार्ड का बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशन19 जून 2025
2.सीट मैट्रिक्स का वेबसाइट पर प्रकाशन19 जून 2025
3.सीट आवंटन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रारंभिक तिथि20 जून 2025
4.ऑनलाइन विकल्प भरने एवं लॉक करने की अंतिम तिथि25 जून 2025
5.प्रथम चरण का अनंतिम (प्रोविजनल) सीट आवंटन परिणाम प्रकाशित करने की तिथि28 जून 2025
6.प्रथम चरण के प्रोविजनल सीट आवंटन पर आपत्ति दर्ज कराने की अवधि (ईमेल के माध्यम से)29 जून से 30 जून 2025

किन बातों का रखें ध्यान

छात्रों को काउंसलिंग के दौरान दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखनी चाहिए. इसमें जेईई मेन स्कोर कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं. इसके अलावा चॉइस फिलिंग करते समय छात्रों को अपने स्कोर और पिछले वर्षों के कटऑफ को ध्यान में रखते हुए विकल्प भरने चाहिए. एक बार चॉइस लॉक हो जाने के बाद उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता.

इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel