23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar NEET UG Counselling 2025: डॉक्टर बनने की रेस शुरू, बिहार NEET काउंसलिंग में आज से भरें फॉर्म

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार में NEET UG 2025 काउंसलिंग शुरू हो गई है. MBBS, BDS और BVSc & AH कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से 4 अगस्त तक bceceboard.bihar.gov.in पर होगा. कुल 2897 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया UGMAC 2025 के तहत चलेगी.

Bihar NEET UG Counselling 2025: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने NEET UG 2025 की राज्य स्तरीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. MBBS, BDS और BVSc & AH पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन फॉर्म और चॉइस फिलिंग (पहला और दूसरा राउंड) की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक है. उम्मीदवारों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से शुल्क जमा करना होगा.

कितनी सीटों पर होगा एडमिशन?

राज्य की काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत 85% स्टेट कोटा की 2897 सीटों पर दाखिला होगा, जिनमें शामिल हैं:

  • 2582 MBBS सीटें (1232 सरकारी + 1350 प्राइवेट)
  • 315 BDS सीटें (115 सरकारी + 200 प्राइवेट)

इसके साथ ही, बिहार के पशु चिकित्सा कॉलेजों में BVSc & AH कोर्स में भी इसी काउंसलिंग से एडमिशन होगा.

यह भी पढ़ें: क्या Gap Year लेने पर MBBS में Admission होता है? 90% छात्रों को नहीं है जानकारी

यह भी पढ़ें: Neet UG Counselling 2025: झारखंड में MBBS की सीटें कितनी हैं? NEET UG रिजल्ट के बाद इतनी रैंक पर एडमिशन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel