BSEB OFSS Spot Admission 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए OFSS स्पॉट एडमिशन विंडो खोल दी है. जिन छात्रों को पहले जारी किसी भी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी या जो आवेदन ही नहीं कर सके थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इच्छुक छात्र 5 अगस्त 2025 तक ofssbihar.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
तीन श्रेणियों के छात्र कर सकते हैं आवेदन
स्पॉट नामांकन प्रक्रिया तीन श्रेणियों के छात्रों के लिए शुरू की गई है:
- वे छात्र जिन्हें पहले जारी मेरिट सूचियों (4 जून, 15 जुलाई और 28 जुलाई) में कोई कॉलेज/स्कूल आवंटित नहीं हुआ.
- वे छात्र जिन्होंने पहले OFSS पोर्टल के माध्यम से आवेदन ही नहीं किया था.
- वे छात्र जिन्हें सीट मिली थी, लेकिन किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए.
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
जो छात्र पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पहले CAF (कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म) भरना होगा. इसके लिए 350 रुपए शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना अनिवार्य है. फॉर्म भरने के बाद, उसका प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर करना होगा और वांछित संस्थान में निर्धारित दो दिन के भीतर जमा करना होगा.
चयन सूची और नामांकन तिथि
6 अगस्त 2025 को सभी संस्थानों को अपनी चयन सूची प्रकाशित करनी होगी. यह जानकारी सूचना पट, मोबाइल SMS और ईमेल के माध्यम से भी दी जाएगी. यदि किसी संस्थान में रिक्त सीटों से अधिक आवेदन आते हैं, तो उसी दिन प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी. चयनित छात्रों का नामांकन 6 से 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा.
पहले चयनित छात्रों के लिए सूचना
जिन छात्रों को पहले किसी सूची में चयनित किया गया था लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं लिया, उन्हें अब नई प्रक्रिया अपनानी होगी. उन्हें नए उम्मीदवारों की तरह आवेदन करके फिर से दाखिला लेना होगा.
यह भी पढ़ें: पटना में IGIMS की भर्ती प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, सात विभागों के इंटरव्यू रद्द