BTech Admission 2025: जोसा काउंसलिंग के दौरान जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप 100 रैंक लाने वाले छात्रों में से 73 ने आईआईटी बॉम्बे को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है. यह आंकड़ा इस बात की पुष्टि करता है कि छात्रों के बीच आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay Cut Off List 2025) का क्रेज कम नहीं हुआ है, बल्कि समय के साथ और बढ़ा ही है.
आईआईटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस ब्रांच (IIT Bombay CSE Admission 2025) विशेष रूप से छात्रों को आकर्षित करती है. तकनीकी और करियर दोनों ही दृष्टिकोण से बेहतरीन मानी जाती है. आइए जोसा काउंसलिंग पर एक नजर डालते हैं.
BTech Admission 2025: ये कॉलेज रहा बेस्ट
आईआईटी बॉम्बे सबसे आगे रहा, लेकिन आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों (BTech Admission 2025) को भी टॉपर्स ने प्राथमिकता दी. टॉप 100 में से 22 छात्रों ने आईआईटी दिल्ली और कुछ छात्रों ने आईआईटी मद्रास को भी प्राथमिकता दी. इन संस्थानों की शानदार फैकल्टी, आधुनिक रिसर्च सुविधाएं और ग्लोबल एक्सपोजर ही इनकी लोकप्रियता की वजह है.
टॉप आईआईटी में एडमिशन
जोसा काउंसलिंग के तहत छात्रों को देशभर के 100 से अधिक इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जिसमें 23 आईआईटी, 32 एनआईटी और कई ट्रिपल-आईटी और जीएफटीआई शामिल हैं. लेकिन जब बात टॉप रैंकर्स की होती है, तो वे उन संस्थानों को चुनते हैं जो उन्हें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर करियर ग्रोथ का अवसर भी दें.
आईआईटी बॉम्बे की यह लोकप्रियता सिर्फ उसकी शिक्षण गुणवत्ता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका आधुनिक कैंपस, स्टार्टअप कल्चर और प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है. हर साल की तरह इस साल भी आईआईटी बॉम्बे ने टॉपर्स के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाई है. जोसा काउंसलिंग के आगे के चरणों में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि कितने और छात्र आईआईटी बॉम्बे को अपना ड्रीम डेस्टिनेशन बनाते हैं.
BTech Admission 2025: Google में प्लेसमेंट और फ्री में बीटेक, फिर भी ये IIT नहीं टॉपर्स की पहली पसंद
यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’